ETV Bharat / state

कासगंज में गांव के बाहर पड़े मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, पुलिस आत्महत्या और हत्या में उलझी - UP Police

यूपी के कासगंज में गांव के बाहर प्रेमी युगन के शव पड़े मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. युवक और युवती के परिवार वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:24 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में गांव के बाहर युवक युवती के शव पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. युवक और युवती के परिवार वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बताया जाता है कि दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के और दरियावगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम श्री नगला की है. सोमवार की सुबह गांव के बाहर एक दीवार के पास खाली पड़ी जगह पर गांव के ही रहने वाले युवक अंकित पुत्र वीरपाल और युवती संध्या पुत्री पप्पू के शव एक साथ पड़े मिले. सुबह तड़के जब राहगीरों ने शव पड़े देखे तो पहचान कर तत्काल घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि दोनों युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग का दोनों के परिवार वाले विरोध कर रहे थे. संभवतः इसी के चलते दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी. वहीं युवक अंकित के पिता वीरपाल से जब फोन पर बात की गई थी तो उन्होंने बताया कि देखने पर लग रहा है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. लेकिन, उन्हें किसी पर शक है, इस सवाल पर वह चुप्पी साधे रहे.

क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पन्त ने बताया कि जो जानकारी स्थानीय लोगों से जुटाई गई है उसके अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों ने ही विषाक्त पदार्थ का सेवन करते हुए आत्महत्या की है. वहीं परिजन घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. फिलहाल दोनों की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर

कासगंज: यूपी के कासगंज में गांव के बाहर युवक युवती के शव पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. युवक और युवती के परिवार वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बताया जाता है कि दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के और दरियावगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम श्री नगला की है. सोमवार की सुबह गांव के बाहर एक दीवार के पास खाली पड़ी जगह पर गांव के ही रहने वाले युवक अंकित पुत्र वीरपाल और युवती संध्या पुत्री पप्पू के शव एक साथ पड़े मिले. सुबह तड़के जब राहगीरों ने शव पड़े देखे तो पहचान कर तत्काल घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि दोनों युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग का दोनों के परिवार वाले विरोध कर रहे थे. संभवतः इसी के चलते दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी. वहीं युवक अंकित के पिता वीरपाल से जब फोन पर बात की गई थी तो उन्होंने बताया कि देखने पर लग रहा है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. लेकिन, उन्हें किसी पर शक है, इस सवाल पर वह चुप्पी साधे रहे.

क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पन्त ने बताया कि जो जानकारी स्थानीय लोगों से जुटाई गई है उसके अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों ने ही विषाक्त पदार्थ का सेवन करते हुए आत्महत्या की है. वहीं परिजन घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. फिलहाल दोनों की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.