ETV Bharat / state

घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 4 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार - Sex racket exposed in Ahroli village

यूपी के कासगंज में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 3:27 PM IST

कासगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

कासगंजः जिले में एसओजी सर्विलांस की टीम और पुलिस ने एक घर में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालत में चार महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है. इनके पास से नकदी, मोबाइल आदि बरामद हुए हैं.

सदर कोतवाली क्षेत्र के अहरोली गांव में देह व्यापार की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली थी. इस सूचना पर शुक्रवार को सर्विलांस प्रभारी प्रवेश राणा, क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान, महिला थाना प्रभारी सरिता तोमर उप जिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार अरविंद गौतम ने पुलिस फोर्स के साथ एक घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरों में तलाशी ली तो आपत्तिजनक हालत में 4 महिलाओं और दो पुरुषों को पाया. जिन्हें पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. पकड़े गए महिला और पुरुषों के पास से 44 हजार रुपये,पांच मोबाइल, बीयर की खाली कैन, सिगरेट आदि बरामद हुए हैं. वेश्यावृत्ति के धंधे की सरगना से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी जीविका चलाने के लिए आसपास के क्षेत्र से महिला एवं पुरुषों को बुलाकर अपने घर में वेश्यावृत्ति करवाती है.

सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि एक घर में वेश्यावृत्ति किए जाने की जानकारी पर दबिश की कार्रवाई की गई है. मकान के अंदर से चार महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में हिरासत में लिया गया है. नकदी मोबाइल और आपत्तिजनक वीडियो, फोटो भी मोबाइल में मिले हैं. पकड़े गए सभी लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाएं गिरफ्तार

कासगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

कासगंजः जिले में एसओजी सर्विलांस की टीम और पुलिस ने एक घर में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालत में चार महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है. इनके पास से नकदी, मोबाइल आदि बरामद हुए हैं.

सदर कोतवाली क्षेत्र के अहरोली गांव में देह व्यापार की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली थी. इस सूचना पर शुक्रवार को सर्विलांस प्रभारी प्रवेश राणा, क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान, महिला थाना प्रभारी सरिता तोमर उप जिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार अरविंद गौतम ने पुलिस फोर्स के साथ एक घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरों में तलाशी ली तो आपत्तिजनक हालत में 4 महिलाओं और दो पुरुषों को पाया. जिन्हें पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. पकड़े गए महिला और पुरुषों के पास से 44 हजार रुपये,पांच मोबाइल, बीयर की खाली कैन, सिगरेट आदि बरामद हुए हैं. वेश्यावृत्ति के धंधे की सरगना से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी जीविका चलाने के लिए आसपास के क्षेत्र से महिला एवं पुरुषों को बुलाकर अपने घर में वेश्यावृत्ति करवाती है.

सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि एक घर में वेश्यावृत्ति किए जाने की जानकारी पर दबिश की कार्रवाई की गई है. मकान के अंदर से चार महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में हिरासत में लिया गया है. नकदी मोबाइल और आपत्तिजनक वीडियो, फोटो भी मोबाइल में मिले हैं. पकड़े गए सभी लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाएं गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.