कासगंज: बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया वाली कहावत कासगंज में चरितार्थ हो गई. जनपद के सिढपुरा थाना क्षेत्र में 2 सगे भाइयों के बीच रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान बड़े भाई ने चाकू से गोदकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, पूरा मामला कासगंज जिले के सिढपुरा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर का है. यहां के रहने वाले अब्दुल हसन उर्फ भूरा का अपने ही छोटे भाई मोहम्मद हसन से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया. इस हमले में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने गुस्से में घर से चाकू लाकर छोटे भाई के पेट में कई वार कर दिया. इस हमले में छोटा भाई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां छोटे भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बड़े भाई का पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि सिढपुरा के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी मोहम्मद सिद्दीकी के 4 बेटे हैं, जिनमे अब्दुल हसन सबसे बड़ा है और मोहम्मद हसन दूसरे नंबर का है. वहीं मुहम्मद सिद्दीकी विसात खाने का काम करते हैं.अब्दुल हसन ईट भट्ठे पर काम करता है और पिता के विसातखाने के काम में सहयोग करता है. मुहम्मद हसन टीवी मैकेनिक है और अपनी दुकानदारी चलाने के लिए मुहम्मद हसन कमेटी डालता था. अक्सर कमेटी की किश्त भरने में इसकी आर्थिक मदद इसके पिता मुहम्मद सिद्दीकी भी करते थे. इस बात को लेकर बड़ा भाई अब्दुल हसन अपने पिता से खफा था. इसी बात को लेकर अब्दुल हसन अपने छोटे भाई मुहम्मद हसन से अपने पैसों से किश्त भरने को कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया.
इस पूरे मामले में पटियाली सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि दो भाइयों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो रहा था. विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के पिता ने अपने ही पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, डेढ़ साल का बच्चा सड़क पर तड़पता रहा
यह भी पढ़ें- BHU में नाटक 'जाणता राजा' के कलाकार बोले, शिवाजी हमारे रोम-रोम में बसे हुए हैं
पैसे के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या, पिता ने बड़े बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा - कासगंज में पैसे के विवाद में हत्या
कासगंज में पैसे के विवाद में बडे़े भाई और छोटे भाई के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट से गुस्साए बड़े भाई ने चाकू मारकर छोटे भाई की हत्या (Murder of Younger Brother) कर दी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 24, 2023, 1:29 PM IST
कासगंज: बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया वाली कहावत कासगंज में चरितार्थ हो गई. जनपद के सिढपुरा थाना क्षेत्र में 2 सगे भाइयों के बीच रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान बड़े भाई ने चाकू से गोदकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, पूरा मामला कासगंज जिले के सिढपुरा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर का है. यहां के रहने वाले अब्दुल हसन उर्फ भूरा का अपने ही छोटे भाई मोहम्मद हसन से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया. इस हमले में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने गुस्से में घर से चाकू लाकर छोटे भाई के पेट में कई वार कर दिया. इस हमले में छोटा भाई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां छोटे भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बड़े भाई का पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि सिढपुरा के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी मोहम्मद सिद्दीकी के 4 बेटे हैं, जिनमे अब्दुल हसन सबसे बड़ा है और मोहम्मद हसन दूसरे नंबर का है. वहीं मुहम्मद सिद्दीकी विसात खाने का काम करते हैं.अब्दुल हसन ईट भट्ठे पर काम करता है और पिता के विसातखाने के काम में सहयोग करता है. मुहम्मद हसन टीवी मैकेनिक है और अपनी दुकानदारी चलाने के लिए मुहम्मद हसन कमेटी डालता था. अक्सर कमेटी की किश्त भरने में इसकी आर्थिक मदद इसके पिता मुहम्मद सिद्दीकी भी करते थे. इस बात को लेकर बड़ा भाई अब्दुल हसन अपने पिता से खफा था. इसी बात को लेकर अब्दुल हसन अपने छोटे भाई मुहम्मद हसन से अपने पैसों से किश्त भरने को कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया.
इस पूरे मामले में पटियाली सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि दो भाइयों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो रहा था. विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के पिता ने अपने ही पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, डेढ़ साल का बच्चा सड़क पर तड़पता रहा
यह भी पढ़ें- BHU में नाटक 'जाणता राजा' के कलाकार बोले, शिवाजी हमारे रोम-रोम में बसे हुए हैं