कासगंजः यूपी के कासगंज में सरेआम सहकारी समिति की क्रय विक्रय समिति डेलिगेशन के सदस्य का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. सदस्य के बेटे की ओर से अपहरणकर्ताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं, घटना से गुस्साए समर्थकों और ग्रामीणों ने कस्बा पटियाली के मैन चौराहे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. अपह्रत व्यक्ति के पुत्र ने नामजद थाने में तहरीर दी है.
दरअसल, पूरा मामला कासगंज ज़िले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी समिति के गोदाम का है. यहां मंगलवार रात क्रय विक्रय समिति पटियाली के वार्ड संख्या 6 के डेलिगेशन सदस्य लालाराम निवासी ग्राम प्यारमपुर के पुत्र ब्रजेश कुमार ने कार सवार लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया. जैसे ही घटना की जानकारी अपह्रत के परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग और परिजन पटियाली पहुंचे. इन लोगों ने पटियाली के मैन चौराहे पर जाम लगा दिया.
वहीं, अपह्रत लालाराम के पुत्र ब्रजेश कुमार का कहना है कि उनके पिता क्रय विक्रय समिति में सदस्य हैं. बुधवार को क्रय विक्रय समिति के डायरेक्टर का चुनाव होने वाला है. मुझे तीन दिन से फोन पर धमकियां मिल रहीं हैं. आज भी रामचन्द्र नाम के व्यक्ति से धमकी मिली कि चुनाव में तुम्हारे पिता मुझे वोट दें नहीं तो उनका अपहरण कर लिया जाएगा.
बेटे के मुताबिक क्रय विक्रय समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव में रामचन्द्र नाम का व्यक्ति खड़ा है. राजू चौहान उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और मेरे पिता समिति के सदस्य है और वोटर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने पक्ष में वोट डलवाने के चलते उनका अपहरण किया गया है. इसी के चलते उसने पटियाली कोतवाली में रामचन्द्र सिंह ,राजू चौहान व अर्जुन के खिलाफ तहरीर दी है.
वहीं इस पूरे मामले में कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित से बात करने की कोशिश की गई. इस मामले को लेकर उन्होंने अनभिज्ञता जताई. वहीं, पुलिस इस मामले में सीधे कुछ भी कहने से बचती नजर आई.