कासगंज: प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल पर वैट लगाने से हुई वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ. शशिलता चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम व्यापक अन्दोलन को बाध्य होंगे.
- पैट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए वैट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ. शशिलता चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिला कमेटी की जिलाध्यक्ष डॉ. शशिलता चौहान ने कहा कि पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपया बढ़ने से जनमानस परेशान है. पेट्रोल और डीजल पर दाम बढ़ने से महंगाई की मार जनता पर पड़ेगी.
पढ़ें: तीन तलाक देकर पति हुआ फरार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जिलाध्यक्ष शशिलता चौहान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल में मूल्य वृद्धि करके सरकार एक तरह से किसानों पर अत्याचार कर रही है. किसान कैसे अपनी फसलों की बुवाई और सिंचाई करेगा. डीजल मूल्यवृद्धि की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ती है, अगर सरकार ने डीजल का मूल्य कम नहीं करती है तो हम किसानों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.