ETV Bharat / state

कासगंज: ग्रेट सॉफ्टवेयर का कमिश्नर ने बटन दबाकर किया शुभारंभ - तीर्थ नगरी सोरों पर बनी डॉक्यूमेंटरी

यूपी के कासगंज में अलीगढ़ के कमिश्नर अजय दीप सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सॉफ्टवेयर ग्रेट (GREAT) और जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पर बनी डॉक्यूमेंट्री का बटन दबाकर शुभारंभ किया.

मंडलायुक्त अजयदीप सिंह
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:06 AM IST

कासगंज: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अलीगढ़ कमिश्नर अजय दीप सिंह ने नोडल अधिकारी के रूप में सदर तहसील का निरीक्षण किया. तहसील सभागार में आइजीआरएस पोर्टल की तर्ज पर बने तहसील स्तरीय सॉफ्टवेयर ग्रेट (GREAT) और जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पर बनी डॉक्यूमेंट्री का बटन दबाकर शुभारंभ किया.

सॉफ्टवेयर GREAT का मंडलायुक्त ने बटन दबाकर किया शुभारंभ.

इसके साथ ही कमिश्नर ने शहर की मलिन बस्तियों का भी निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका की ओर से बनाई गई प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन कर लोगों से प्लास्टिक को नष्ट करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

पढ़ें: एमएलसी के लिये भाजपा से दिनेश वशिष्ट का नाम घोषित

निरीक्षण के बाद कमिश्नर अजय दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन द्वारा मंडलायुक्तों को अपने मंडल के एक-एक जनपद का नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है. अलीगढ़ मंडल में कासगंज जनपद के नोडल के रूप में दो दिन के भ्रमण पर हूं.

कमिश्नर अजय दीप सिंह ने कहा कि सदर तहसील का निरीक्षण करने के साथ उपजिलाधिकारी की पहल और डीएम के निर्देशन में बने GREAT (Grievances Redressal Enabler At Tehsil) सॉफ्टवेयर का बटन दबाकर शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील स्तरीय शिकायत अपलोड करने की व्यवस्था नहीं थी.

उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने ग्रेट (GREAT) नाम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. इसमें तहसील स्तर की विभागवार सभी शिकायतें स्टोर कर संबंधित विभागों को प्रेषित कीजाएंगी. शिकायतकर्ता को भी एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी. अलीगढ़ मंडल में कासगंज पहली तहसील है, जहां इस तरह का सॉफ्टवेयर बनाया गया है.

तहसील के निरीक्षण पर उनका कहना था कि इस तहसील को दो-तीन दिन में आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. रोस्टर ऑफ इंस्पेक्शन के तहत पटलवार गहन निरीक्षण होने चाहिए, जिससे कार्य में सुधार के साथ राजस्व की बेहतर प्राप्ति हो. जनता की शिकायतों का भी समय से निस्तारण हो. कमिश्नर ने तहसील में लंबित वादों का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

कासगंज: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अलीगढ़ कमिश्नर अजय दीप सिंह ने नोडल अधिकारी के रूप में सदर तहसील का निरीक्षण किया. तहसील सभागार में आइजीआरएस पोर्टल की तर्ज पर बने तहसील स्तरीय सॉफ्टवेयर ग्रेट (GREAT) और जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पर बनी डॉक्यूमेंट्री का बटन दबाकर शुभारंभ किया.

सॉफ्टवेयर GREAT का मंडलायुक्त ने बटन दबाकर किया शुभारंभ.

इसके साथ ही कमिश्नर ने शहर की मलिन बस्तियों का भी निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका की ओर से बनाई गई प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन कर लोगों से प्लास्टिक को नष्ट करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

पढ़ें: एमएलसी के लिये भाजपा से दिनेश वशिष्ट का नाम घोषित

निरीक्षण के बाद कमिश्नर अजय दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन द्वारा मंडलायुक्तों को अपने मंडल के एक-एक जनपद का नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है. अलीगढ़ मंडल में कासगंज जनपद के नोडल के रूप में दो दिन के भ्रमण पर हूं.

कमिश्नर अजय दीप सिंह ने कहा कि सदर तहसील का निरीक्षण करने के साथ उपजिलाधिकारी की पहल और डीएम के निर्देशन में बने GREAT (Grievances Redressal Enabler At Tehsil) सॉफ्टवेयर का बटन दबाकर शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील स्तरीय शिकायत अपलोड करने की व्यवस्था नहीं थी.

उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने ग्रेट (GREAT) नाम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. इसमें तहसील स्तर की विभागवार सभी शिकायतें स्टोर कर संबंधित विभागों को प्रेषित कीजाएंगी. शिकायतकर्ता को भी एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी. अलीगढ़ मंडल में कासगंज पहली तहसील है, जहां इस तरह का सॉफ्टवेयर बनाया गया है.

तहसील के निरीक्षण पर उनका कहना था कि इस तहसील को दो-तीन दिन में आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. रोस्टर ऑफ इंस्पेक्शन के तहत पटलवार गहन निरीक्षण होने चाहिए, जिससे कार्य में सुधार के साथ राजस्व की बेहतर प्राप्ति हो. जनता की शिकायतों का भी समय से निस्तारण हो. कमिश्नर ने तहसील में लंबित वादों का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

Intro:Place - Kasganj
Date - 10 October 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo - 8448949265

आज दिन गुरुवार को जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे अलीगढ़ मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने कासगंज जिले के नोडल अधिकारी के रूप में सदर तहसील का निरीक्षण किया। इसके बाद तहसील सभागार में आइजीआरएस पोर्टल की तर्ज पर बने तहसील स्तरीय सॉफ्टवेयर ग्रेट (GREAT) और जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पर बनी डॉक्यूमेंट्री का बटन दबाकर शुभारंभ किया। वही मंडलायुक्त ने शहर की मलिन बस्तियों का भी निरीक्षण किया। साथ ही नगर पालिका की ओर से बनाई गई प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन कर लोगों से प्लास्टिक को नष्ट करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।


Body:निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन द्वारा मंडलायुक्तों को अपने मंडल के एक-एक जनपद का नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है। अलीगढ़ मंडल में कासगंज जनपद के नोडल के रूप में दो दिन के भ्रमण पर हूं। सदर तहसील का निरीक्षण करने के साथ उपजिलाधिकारी की पहल और डीएम के निर्देशन में बने GREAT (Grievances Redressal Enabler At Tehsil) सॉफ्टवेयर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील स्तरीय शिकायत अपलोड करने की व्यवस्था नहीं थी।

तकनीकी बैकग्राउंड के उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने GREAT नाम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। इसमें तहसील स्तर की विभागवार सभी शिकायतें स्टोर कर संबंधित विभागों को प्रेषित की जाएंगी। शिकायतकर्ता को भी एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

अलीगढ़ मंडल में कासगंज पहली तहसील है जहां इस तरह का सॉफ्टवेयर बनाया गया है। तहसील के निरीक्षण पर उनका कहना था कि इस तहसील को दो-तीन दिन में आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।

रोस्टर ऑफ इंस्पेक्शन के तहत पटलवार गहन निरीक्षण होने चाहिए। जिससे कार्य में सुधार के साथ राजस्व की बेहतर प्राप्ति हो। जनता की शिकायतों का भी समय से निस्तारण हो। मंडलायुक्त ने तहसील में लंबित वादों का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.