कासगंज: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अलीगढ़ कमिश्नर अजय दीप सिंह ने नोडल अधिकारी के रूप में सदर तहसील का निरीक्षण किया. तहसील सभागार में आइजीआरएस पोर्टल की तर्ज पर बने तहसील स्तरीय सॉफ्टवेयर ग्रेट (GREAT) और जनपद की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पर बनी डॉक्यूमेंट्री का बटन दबाकर शुभारंभ किया.
इसके साथ ही कमिश्नर ने शहर की मलिन बस्तियों का भी निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका की ओर से बनाई गई प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन कर लोगों से प्लास्टिक को नष्ट करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
पढ़ें: एमएलसी के लिये भाजपा से दिनेश वशिष्ट का नाम घोषित
निरीक्षण के बाद कमिश्नर अजय दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन द्वारा मंडलायुक्तों को अपने मंडल के एक-एक जनपद का नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है. अलीगढ़ मंडल में कासगंज जनपद के नोडल के रूप में दो दिन के भ्रमण पर हूं.
कमिश्नर अजय दीप सिंह ने कहा कि सदर तहसील का निरीक्षण करने के साथ उपजिलाधिकारी की पहल और डीएम के निर्देशन में बने GREAT (Grievances Redressal Enabler At Tehsil) सॉफ्टवेयर का बटन दबाकर शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील स्तरीय शिकायत अपलोड करने की व्यवस्था नहीं थी.
उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने ग्रेट (GREAT) नाम का सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. इसमें तहसील स्तर की विभागवार सभी शिकायतें स्टोर कर संबंधित विभागों को प्रेषित कीजाएंगी. शिकायतकर्ता को भी एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी. अलीगढ़ मंडल में कासगंज पहली तहसील है, जहां इस तरह का सॉफ्टवेयर बनाया गया है.
तहसील के निरीक्षण पर उनका कहना था कि इस तहसील को दो-तीन दिन में आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. रोस्टर ऑफ इंस्पेक्शन के तहत पटलवार गहन निरीक्षण होने चाहिए, जिससे कार्य में सुधार के साथ राजस्व की बेहतर प्राप्ति हो. जनता की शिकायतों का भी समय से निस्तारण हो. कमिश्नर ने तहसील में लंबित वादों का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.