कासगंज: जिले में बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद हो गया. इस दौरान लगभग 12 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम खेड़ा मजरा कादरगंज खाम के निवासी विजय सिंह और रामदास के बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिसके चलते लगभग 12 लोग घायल हो गए.
एक पक्ष के विजय सिंह ने बताया कि वे लोग खेत पर फसल की भराई करने जा रहे थे. उसी वक्त गांव के रामदास, राम बहादुर, धीरपाल और भूरे अनाड़ी व धारा सिंह गाली गलौच करने लगे. उसने बताया कि जब उसने गाली देने से मना किया तो वह लोग लाठी डंडों से मारने-पीटने लगे. उसके चिल्लाने पर उसका भाई राजू, देवदत्त, यादराम और संजेश और महिला मोहरश्री बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए इन सब को लाठी-डंडों से पीटा. इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शोरगुल सुनकर गांव के लोगों ने आकर हस्तक्षेप किया तो वह लोग धमकी देते हुए भाग गए.
वहीं दूसरे पक्ष के रामदास ने अपने दी हुई तहरीर में कहा कि बच्चों के विवाद को लेकर वह सुबह अपने खेत में जा रहा था कि रास्ते में उसके गांव के यादराम, संजू, देवराम, राजू देवी, ब्रजेश सिंह ने आकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
इस पूरे मामले में सिकंदरपुर वैश्य थाना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.