ETV Bharat / state

कासगंज: महिला के थैले से बच्चे ने पार किए पैसे - कासगंज में अपराध

उत्तर प्रदेश के कासगंज स्थित केनरा बैंक में महिला के थैले से शातिर एक बच्चे ने 30 हजार रुपये पार कर दिए. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

kasganj news
बैंक में वृद्ध महिला के रुपये चोरी.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:23 PM IST

कासगंज: पटियाली कोतवाली क्षेत्र स्थित केनरा बैंक शाखा से चोरी की वारदात सामने आई है. यहां बैंक से रुपये निकालने आई वृद्ध महिला के थैले से एक बच्चे ने 30 हजार की नकदी पार दी. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

बैंक में वृद्ध महिला के रुपये चोरी.

कासगंज में बैंकों की सुरक्षा राम भरोसे है. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. यहां पटियाली स्थित केनरा बैंक से पैसे निकालने गई एक वृद्ध महिला के थैले से तीस हजार रुपये पार कर दिए गए. घटना के वक्त ड्यूटी पर कोई सिपाही या होमगार्ड तैनात नहीं था, जबकि बैंकों पर होमगार्ड की तैनाती रहती है. एक दिन पूर्व ही कासगंज एसपी ने बैंकों की सुरक्षा के निर्देश समस्त थानों को दिए थे.

पीड़ित वृद्धा मन्नो देवी पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसेना की रहने वाली है. वह बैंक से 30 हजार रुपये निकालने पहुंची थी. वृद्धा मन्नो देवी का कहना है कि उन्होंने 30 हजार रुपये अपने खाते से निकालकर थैले में रख दिए, जिनमें से एक 500 का नोट जर्जर होने के कारण बदलने के लिए कैश काउंटर पर गईं थी. उसी समय उनके झोले से एक बच्चे ने रुपये निकाल लिए. बहरहाल पीड़ित वृद्धा ने पटियाली कोतवाली में मामले की तहरीर दे दी है.

बैंक अधिकारी रोहन श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में बच्चा रुपये निकाल कर भागता हुआ नजर आया है. बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंक के अंदर घटना के समय कोई सिपाही या होमगार्ड तैनात नहीं था. हालांकि प्रतिदिन बैंक में होमगार्ड की ड्यूटी रहती है. बैंक की सुरक्षा के लिए कोई निजी गार्ड तैनात नहीं रखा गया है.

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. महिला के साथ हुई वारदात ने एसपी के निर्देशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. क्योंकि घटना के एक दिन पूर्व ही एसपी कासगंज ने बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश समस्त थानों को दिए थे.

कासगंज: पटियाली कोतवाली क्षेत्र स्थित केनरा बैंक शाखा से चोरी की वारदात सामने आई है. यहां बैंक से रुपये निकालने आई वृद्ध महिला के थैले से एक बच्चे ने 30 हजार की नकदी पार दी. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

बैंक में वृद्ध महिला के रुपये चोरी.

कासगंज में बैंकों की सुरक्षा राम भरोसे है. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. यहां पटियाली स्थित केनरा बैंक से पैसे निकालने गई एक वृद्ध महिला के थैले से तीस हजार रुपये पार कर दिए गए. घटना के वक्त ड्यूटी पर कोई सिपाही या होमगार्ड तैनात नहीं था, जबकि बैंकों पर होमगार्ड की तैनाती रहती है. एक दिन पूर्व ही कासगंज एसपी ने बैंकों की सुरक्षा के निर्देश समस्त थानों को दिए थे.

पीड़ित वृद्धा मन्नो देवी पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसेना की रहने वाली है. वह बैंक से 30 हजार रुपये निकालने पहुंची थी. वृद्धा मन्नो देवी का कहना है कि उन्होंने 30 हजार रुपये अपने खाते से निकालकर थैले में रख दिए, जिनमें से एक 500 का नोट जर्जर होने के कारण बदलने के लिए कैश काउंटर पर गईं थी. उसी समय उनके झोले से एक बच्चे ने रुपये निकाल लिए. बहरहाल पीड़ित वृद्धा ने पटियाली कोतवाली में मामले की तहरीर दे दी है.

बैंक अधिकारी रोहन श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में बच्चा रुपये निकाल कर भागता हुआ नजर आया है. बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंक के अंदर घटना के समय कोई सिपाही या होमगार्ड तैनात नहीं था. हालांकि प्रतिदिन बैंक में होमगार्ड की ड्यूटी रहती है. बैंक की सुरक्षा के लिए कोई निजी गार्ड तैनात नहीं रखा गया है.

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. महिला के साथ हुई वारदात ने एसपी के निर्देशों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. क्योंकि घटना के एक दिन पूर्व ही एसपी कासगंज ने बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश समस्त थानों को दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.