कासगंज: जनपद के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप कुमार ने सीएचसी पटियाली पर ही तैनात संविदा कर्मी साजिद अली पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पटियाली कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली पटियाली में दी हुई तहरीर के अनुसार चिकित्साधीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि खांसी, बुखार के संदिग्ध रोगियों की सूची कस्बा भरगैन से लाने हेतु जब STLS के पद पर तैनात साजिद अली को बोला गया. तो उन्होंने भरगैन से सूची लाने के लिए न केवल इंकार कर दिया बल्कि जोर-जोर से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे ऊपर हाथ चला दिया. मौके पर मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बमुश्किल बीच-बचाव कराया.
इसे भी पढें-कोटा से कासगंज पहुंचे छात्रों ने योगी सरकार को दिया धन्यवाद
जिसके चलते चिकित्साधीक्षक कुलदीप कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा,धमकी देना,अभद्रता करना व मारपीट करने की शिकायत पटियाली कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं जब इस बारे में चिकित्साधीक्षक कुलदीप कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने विभागीय मामले का हवाला देते हुए कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया.