कासगंज : जिले में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. हादसे में 12 महिला और पुरुष घायल हाे गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. घायलों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा मंगलवार की तड़के कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम वाहिदपुर माफी के पास हुआ. फिरोजाबाद के मक्कनपुर से श्रद्धालुओं काे गंगा स्नान के लिए लेकर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. बस पलटते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इसके साथ ही इसकी जानकारी इलाका पुलिस और एम्बुलेंस को दी.
पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. ढोलना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार शर्मा ने बताया कि अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए कुछ श्रद्धालु एक निजी बस द्वारा मक्कनपुर फिरोजाबाद से राज घाट नरौरा जनपद बुलन्दशहर जा रहे थे. मंगलवार तड़के यह बस ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी के निकट पलट गई. इसमें लगभग 12 महिला और पुरुषों को चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल पीआरवी और एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिर में गंभीर चोट के कारण एक महिला काे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. बाकी श्रद्धालुओं को दूसरी बस से उनके घर मक्कनपुर फिरोजाबाद भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : Kasganj में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क