कासगंजः जमीन के बंटवारे को लेकर भाई ने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. यह आरोप मृतक की पत्नी ने अपने जेठ पर लगाए हैं. हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए. वहीं सूचना पर ढाई घंटे देरी से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
भाई ने मारी भाई को गोली
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़िया नरसू का है. जहां के रहने वाले बबलू चौहान का अपने बड़े भाइयों नत्थू सिंह, भारत सिंह से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक की पत्नी नीरज का आरोप है कि भारत सिंह ने बंटवारे को लेकर शुक्रवार सुबह तड़के पति की गोली मार कर हत्या कर दी.
दिल्ली जाते समय रास्ते में की हत्या
मृतक की पत्नी नीरज ने बताया कि मेरे पति बबलू शुक्रवार सुबह तड़के दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे. मैं और मेरा बेटा लवकुश पति को सड़क तक छोड़ने पैदल ही बंबा किनारे पटियाली सिढ़पुरा मार्ग की तरफ जा रहे थे. तभी नत्थू सिंह और भारत सिंह पुत्र रामजानकी, मीरा देवी पत्नी भारत सिंह, सुगंध सिंह पुत्र भारत सिंह ने मेरे पति को घेर लिया. हम दोनों के सामने देखते ही देखते भारत सिंह ने तमंचे से मेरे पति के गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. नीरज ने बताया कि हमारा काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था जो कोर्ट में विचाराधीन है.
ढाई घंटे देरी से पहुंची पुलिस
वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय निवासी रामनरेश सिंह ने बताया घटना सुबह तड़के पांच बजे के आसपास हुई. सूचना के बाद भी पुलिस लगभग ढाई घंटे देरी से पहुंची. रामनरेश सिंह ने इसे पुलिस की लापरवाही बताया.
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया मामला जमीन के बंटवारे को लेकर बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी ने अपने जेठ पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक के दो भाई नत्थू सिंह, भारत सिंह और भारत सिंह की पत्नी मीरा और भारत सिंह के बेटे सुगंध सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.