कासगंज: जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के मानपुर नगरिया में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रवीण ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान बिल और हाथरस कांड को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस बात से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया है. वहीं इस हमले से नाराज सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने रात में ही अपने हाथों में लाठियां लेकर सोरों कोतवाली पहुंच गए और हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर लगाया आरोप
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार ने हिंदू युवा वाहिनी कासगंज के जिला संयोजक मनोज चौहान पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. प्रवीण कुमार ने बताया कि योगी सरकार की वर्तमान गतिविधियों के बारे में एवं किसान बिल और हाथरस कांड के बारे में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट की थी. इस बात को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया.
सोरों कोतवाली पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता
किसान यूनियन के कार्यकर्ता पर हमले की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पाण्डेय अपने सैकड़ों साथियों के साथ पहुंच गए. बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता हाथों में लाठी लेकर सोरों कोतवाली पहुंचे और हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक मनोज चौहान पर कार्रवाई की मांग करने लगे. भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पांडेय ने कहा कि किसानों पर पर हमला स्वीकार्य नहीं होगा.