कासगंज: जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पटियाली बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों का सम्मानित करते हुए उन्हें फूलों का माला पहनाया. साथ ही उन्होंने मास्क एवं सैनिटाइजर भी भेंट किए.
कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत बातचीत करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों का इस जंग में अहम योगदान है. सफाईकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से आज मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं. दस लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोने पाएगा.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी की अपील के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे गमछे
जमातियों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होने कि जमातियों का उद्देश्य कहीं ना कहीं देश को नुकसान पहुंचाने का था. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. इस देश के अंदर सारे मुसलमान खराब नहीं हैं, लेकिन जमातियों की मंशा ठीक नहीं थी.
कार्यक्रम में उनके साथ नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नितिन गुप्ता और आरएसएस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.