कासगंज: सीएए पर देश भर में हुए बवाल के बाद भाजपा अलग-अलग शहरों में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को सीएए पर कासगंज में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और भाजपा की प्रदेश मंत्री अंजुला सिंह माहौर के नेतृत्व में बारह पत्थर मैदान से शुरू होकर शहर के बाजारों से होते हुए प्रभु पार्क पर समाप्त हुई. इसके बाद डीएम और एसपी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया. इस दौरान रैली में जिले के तीनों विधायक, जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह सोलंकी के अलावा हजारों की संख्या में भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में तख्तियां लेकर चल रहे थे.
यह कानून किसी की नागरिकता छीनने नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है
जागरूकता रैली के बाद प्रदेश भाजपा मंत्री अंजुला सिंह माहौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. मैं शपथपूर्वक कहना चाहती हूं कि इस देश में रहने वाले नागरिकों को न प्रताड़ित और न दंडित किया जाएगा.
पीएम मोदी को सीएए पर समर्थन देने के लिए इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएए पर समर्थन देने के लिए 8866288662 पर मिस्ड कॉल करें, जिससे भविष्य में प्रधानमंत्री बड़े, कड़े और महत्वाकांक्षी फैसले ले सकें मैं आह्वान करना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री जी के हाथ मजबूत करें. यह सरकार जनहित सुखाय और सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबका विश्वास में भरोसा रखती है.
दीपिका पादुकोण के सवाल पर बोलने से बचती नजर आईं प्रदेश भाजपा मंत्री
एक दिन पहले एटा में हुई रैली में उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री अतुल गर्ग द्वारा दीपिका पादुकोण पर कहा गया था कि उन्हें इस कानून के बारे में जानकारी नहीं है. वह जेएनयू में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं. इस सवाल पर बोलने से बचते हुए अंजुला माहौर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का जो लोग विरोध कर रहे हैं. उन्हें यह कानून समझ में नहीं आ रहा है. पहले इसे पढ़ें और समझे. यह हर जगह उपलब्ध है. मेरा आग्रह है कि कानून के बारे में पढ़कर ही प्रतिक्रिया दें. इसका गलत विरोध न करें और हिंदू-मुस्लिम न बनाएं.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: CAA जनजागरण अभियान के मंच से विधायक ने दी अधिकारियों को सुधरने की हिदायत