कासगंज: जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. वहीं बैठक के बाद डीएम ने बताया कि समीक्षा के दौरान सभी चीजें ठीक मिली, लेकिन फिर भी ज्यादा अच्छा करने की जरूरत है, जिससे कासगंज का नाम देश और प्रदेश स्तर पर हो.
निर्माण कार्य में बनी रहे सही गुणवत्ता
जिलाधिकारी का कहना है कि जिले में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं जैसे जिला अस्पताल, नवोदय विद्यालय, बाईपास, फोरलेन निर्माण के साथ एक पीएचसी का भी निर्माण होना है. इन सभी कार्यों की सही गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए समय-समय पर एक्सईएन और संबंधित अधिकारी इन निर्माण कार्यों की जांच करते रहें.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: भूमि अधिग्रहण के दौरान पुलिस और किसानों के बीच खूनी संघर्ष
राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छा काम किया है. ऐसे ही सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों को भी अच्छे से करें, जिससे हम जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरे और सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजना का लाभ जनता तक पहुंचे.
-चंद्र प्रकाश सिंह, डीएम