कासगंज : जिले में पीजी कॉलेज के हॉस्टल में बीएड द्वितीय वर्ष (BEd second year student) के छात्र की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, छात्र पीलीभीत जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है.
दरअसल, पूरा मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा के पीजी कॉलेज का है. ग्राम बर्रामऊ जनपद पीलीभीत के रहने वाला छात्र सचिन बीएड द्वितीय वर्ष (BEd second year student) की पढ़ाई कर रहा था. कॉलेज गंजडुंडवारा के प्रिंसिपल प्रो. शेखर शर्मा के अनुसार, छात्र सचिन डिप्रेशन में था. बीती गुरुवार रात सचिन ने फांसी लगाने का भी प्रयास किया था, उसके गले पर निशान पाए गए हैं. प्रिंसिपल शेखर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे बच्चों ने छात्र सचिन को भोजन के लिए आमंत्रित किया और समझाया कि कोई टेंशन मत लो परीक्षा में पास हो जाओगे. खाना खाकर बच्चे चले गए. अचानक छात्र सचिन गिर गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र मुकेश को मृत घोषित कर दिया.
वहीं गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Ganjdundwara Community Health Center) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार का कहना है कि छात्र मृत अवस्था में ही अस्पताल में लाया गया था, जबकि कॉलेज के प्राचार्य शेखर शर्मा का कहना है कि विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद उसे अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में कंटेनर की बस से टक्कर, एक की मौत 9 घायल