कासगंज: मामला जनपद के पटियाली का है. यहां संग्रह अमीनों का विभिन्न क्षेत्रों से वसूल किया गया राजस्व बैंकों में जमा नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते अमीनों में आक्रोश है. इसे लेकर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक का कहना है कि स्टाफ कम है, जिस कारण पैसा जमा नहीं हो पा रहा है.
जनपद में बैंकों का बुरा हाल है, जिसके चलते आए दिन बैंकों की उदासीनता के मामले देखने को मिलते रहते हैं. आलम यह है कि बैंकों की उदासीनता के चलते संग्रह अमीनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से वसूल किया गया लगभग 25 लाख रुपये का राजस्व बैंकों में जमा नहीं हो पा रहा है. वहीं बैंक अधिकारी कम स्टाफ होने का का रोना रो रहे हैं. नियम के अनुसार कोई भी संग्रह अमीन 8 दिन से ज्यादा वसूली गई धनराशि को अपने पास नहीं रख सकता है.
इसे लेकर संग्रह अमीन सुरेश सिंह सोलंकी ने बताया क्षेत्र में लगभग 16 अमीनों द्वारा 115 सीए, कम स्टाम्प, लगान और माल गुजारी का लगभग 25 लाख रुपया वसूला गया है. जो कि बैंकों में जमा नहीं हो पा रहा है जबकि अमीनों के पास पैसा जमा करने के लिए मात्र 8 दिन का समय होता है. हम पैसा जेबों में लेकर घूम रहे हैं. पैसे कहीं गिर जाएं, कोई लूट ले, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. बैंकों का आये दिन यही रवैया रहता है.
वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आलोक पालीवाल ने बताया अभी बैंक में स्टाफ कम है. कर्मचारी छुट्टी पर गए हैं. जिसके चलते पैसा जमा नहीं हो पा रहा है. अतिरिक्त स्टाफ के लिए मुख्यालय को सूचना दे दी गई है. जल्द ही मुख्यालय से स्टॉफ उपलब्ध कराया जाएगा.