कासगंज: प्रशासन लाख उपाय कर ले, लेकिन जनपद में रोड होल्डअप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गंजडुंडवारा कोतवाली का है, जहां तीन हथियारबंद बदमाशों ने आधी रात को बारातियों से मारपीट करते हुए उन्हें लूटा और फिर फरार हो गए.
उसी बीच एक गाड़ी और बारातियों की पीछे से आ गई. अकेला देख वह भी उनके साथ खड़े हो गए. ड्राइवर टायर बदल कर चलने ही वाला था कि तीन हथियारबंद लुटेरों ने बारातियों से भरी दोनों गाड़ियों को घेर लिया और गन प्वाइंट पर लेकर उनके साथ मारपीट की और रुपये व सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गए.
बारातियों के अनुसार लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और एक अंगूठी लुटेरे लूटकर ले गए. इसके बाद लुटे-पिटे बाराती कोतवाली गंजडुंडवारा पहुंचे, लेकिन घटनास्थल की सही जानकारी न होने के चलते मामला दर्ज नहीं हो सका. अगले दिन जब बाराती अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही.
ये भी पढ़ें: कासगंज: ऑनलाइन भुगतान न करने पर DPRO ने 45 सचिवों को थमाया नोटिस
दरअसल, घटना गडवारा पटियाली बॉर्डर पर हुई थी, जिसके चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. शाम तक क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने कानूनगो को बुलवाकर सही सीमा रेखा की जानकारी की तो घटना गंजडुंडवारा कोतवाली की निकली. तब कहीं जाकर देर शाम गंजडुंडवारा कोतवाली में मामला दर्ज हो सका.