ETV Bharat / state

बिजली संविदाकर्मी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कासगंज में बिजली संविदा कर्मी लाइन मैन की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी सुबह में अचानक तबीयत खराब होने की सूचना परिजनों को विद्युत कर्मियों ने दी. उसके बाद शिवकेश को तत्काल पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

विद्युत संविदाकर्मी के परिजन
विद्युत संविदाकर्मी के परिजन
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:45 PM IST

कासगंज: विद्युत संविदा कर्मी लाइन मैन की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


दरअसल, कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मी लाइन मैन शिवकेश जो नगला लक्ष्मन का रहने वाला है. उसकी सुबह में अचानक तबीयत खराब होने की सूचना परिजनों को विद्युत कर्मियों ने दी, जिसके बाद शिवकेश को तत्काल पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक का भाई मुनीश

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वहीं, मौत की सूचना पर पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं, इस पूरे मामले में मृतक के भाई मुनीश ने बताया कि हमारे पहुंचने से पहले शिवकेश ने दम तोड़ दिया था. मुनीश ने बताया कि शिवकेश के साथ तीन लोग दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर रहते थे. उन्हीं पर हमें शक है. उन्होंने ही शिवकेश कि हत्या की है क्योंकि घटना के बाद वह लोग देखने भी नहीं आये. मृतक के भाई मुनीश ने विद्युत कर्मी विजेन्द्र और जेई सुमोद चौहान और एक अन्य विद्युत कर्मी पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज: विद्युत संविदा कर्मी लाइन मैन की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


दरअसल, कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मी लाइन मैन शिवकेश जो नगला लक्ष्मन का रहने वाला है. उसकी सुबह में अचानक तबीयत खराब होने की सूचना परिजनों को विद्युत कर्मियों ने दी, जिसके बाद शिवकेश को तत्काल पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक का भाई मुनीश

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वहीं, मौत की सूचना पर पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं, इस पूरे मामले में मृतक के भाई मुनीश ने बताया कि हमारे पहुंचने से पहले शिवकेश ने दम तोड़ दिया था. मुनीश ने बताया कि शिवकेश के साथ तीन लोग दरियावगंज विद्युत सब स्टेशन पर रहते थे. उन्हीं पर हमें शक है. उन्होंने ही शिवकेश कि हत्या की है क्योंकि घटना के बाद वह लोग देखने भी नहीं आये. मृतक के भाई मुनीश ने विद्युत कर्मी विजेन्द्र और जेई सुमोद चौहान और एक अन्य विद्युत कर्मी पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.