कासगंजः जिले में एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर गरजा है. प्रशासन ने ब्लॉक की जगह पर अवैधरूप से बने एक मकान और तीन दुकानों पर बुलडोजर से धराशाई कर दिया. दबंगों ने इस जगह पर लगभग 25 वर्षों से कब्जा कर रखा था.
दरअसल, मामला कासगंज जनपद की सहावर तहसील क्षेत्र का है, जहां विगत 25 वर्षों से ब्लॉक की सरकारी जमीन पर छोटे पुत्र गोकुल, गोकुल पुत्र देवी राम ने अवैध रूप से एक मकान और तीन दुकानों का निर्माण करके कब्जा कर रखा था. कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सहावर रविंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर सोमवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया है.
पढ़ेंः अलीगढ़ में योगी का बुलडोजर चला, 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
विगत दिनों कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एंटी भू-माफिया के खिलाफ एक बैठक की थी. उन्होंने बैठक करते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा की गई जमीनों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप