कासगंज: दो वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किये. पुलिस ने हत्या के आरोपी को जेल भेज दिया.
दरअसल कासगंज जनपद के थाना सहावर के ग्राम नगला माधो में दो भाइयों राजवीर पुत्र डोरीलाल और कैलाश पुत्र डोरीलाल के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते दोनों पक्षों ने 19 अक्टूबर 2019 को एक दूसरे पर हमला किया था और दोनों भाइयों की हत्या कर दी गयी थी. बड़े भाई राजवीर की हत्या उसके छोटे भाई के ससुर प्रेमपाल पुत्र सकटू निवासी लखीमपुर थाना सहावर ने गोली मारकर की थी. इस मामले में अभियुक्त प्रेमपाल को पुलिस ने तभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि 19 अक्टूबर 2019 को ही बड़े भाई राजवीर के साले बब्लू पुत्र नेक्सू निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों ने दूसरे छोटे भाई कैलाश की हत्या घर से कुछ दूरी पर खेतों में गोली मारकर की थी. हत्या के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था. वो पुलिस से बचने के लिए अपना स्थान लगातार बदलता जा रहा था. लंबे समय से फरार होने के कारण पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने दो साल से फरार बब्लू को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कानपुर व्यापारी मौत मामलाः पत्नी बोली-कमिश्नर साहब, दस लाख की चेक ले जाइए, सीएम से मिलना है....
पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त बब्लू ने बताया कि उसके बहनोई राजवीर की हत्या, उसके छोटे भाई कैलाश एवं उसके ससुर प्रेमपाल ने की थी. जैसे ही उसको पता चला, वो तमंचा लेकर अपने बहनोई के गांव पहुंचा. उसका छोटा भाई कैलाश खेत पर मिला, वहीं उसको गोली मार दी. तमंचे को वहीं खेत में फेंक दिया था और छिपने के लिए जगह बदलता रहा. इस दौरान बब्लू पंजाब, हरियाणा और उत्तराखण्ड में रहा. वो बुधवार को अपने परिवार से मिलने पहुंचा था. तभी पुलिस ने उसको धर दबोचा. तलाशी के दौरान अभियुक्त बब्लू के पास से एक तमंचा 315 बोर के तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गए.