कासगंज: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी में घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय मासूम पर पालतू जानवर ने हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बामुश्किल बच्ची को बचाया. इस दौरान बच्ची सहित एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा बच्ची व घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी के रहने वाले हसरुद्दीन की 5 वर्षीय बच्ची माही घर के बाहर खेल रही थी. तभी पालतू जानवर ने बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची पर हमला होता देख पास खड़े युवक इकरार ने बच्ची को बामुश्किल बचाया.
ये भी पढ़ें: कासगंज: फैसला आने के बाद शांतिपूर्ण माहौल, बारावफात के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस दौरान मासूम सहित युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल बच्ची व युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. मासूम की मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.