कासगंजः पंचायत चुनाव से पहले शराब की तस्करी और धरपकड़ दोनों ही तेजी से चल रही हैं. कासगंज में पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली. मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने का 3 हजार लीटर लहन बरामद किया है. इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं एक कुख्यात शराब तस्कर को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
भट्ठियों को तोड़ा
मंगलवार दोपहर कासगंज की गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गंजडुंडवारा से सटे ग्राम दीवाननगर में अवैध रूप से धधक रहीं कच्ची शराब की लगभग 1 दर्जन भट्ठियों पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने शराब की सभी भट्ठियों को तोड़ दिया. भट्ठियों पर खौल रहा लगभग 3 हजार लीटर लहन पुलिस ने बरामद किया जिसे तत्काल नष्ट कर दिया गया. मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में कच्ची शराब बनाने वाले 144 गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से कच्ची शराब बनाते हुए शराब तस्करी के बड़े आरोपी निर्देश पुत्र छत्रपाल निवासी दीवान नगर थाना पटियाली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल शराब तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.