कासगंज: जिले में प्रशासन के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी योजना तैयार की गई है. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की पहल पर तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट एक लाख एक हजार पेड़ लगाकर गंगा वन का निर्माण किया जा रहा है, जिसे ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाना है. विशेष बात ये है कि उस गंगा वन में औषधीय पौधे होंगे. पूरे जनपद में 15 अगस्त को एक साथ 16 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
- जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे चंदनपुर घटियारी गांव है.
- यहां पर 62 हेक्टेयर की भूमि पर एक लाख एक हजार पेड़ लगाकर एक गंगा वन तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त वन में औषधीय वृक्ष होंगे.
- गांवों में ग्राम वन समितियों का गठन किया जा रहा है, जिससे वहां के जो उत्पाद होंगे उनसे ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
- डीएम ने बताया कि कासगंज जनपद कुपोषण से ग्रस्त है, इसलिए इस वन में 11 हजार वृक्ष सिर्फ सहजन के होंगे, जो कुपोषण को दूर करता है.
- डीएम ने कहा कि गंगा वन तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट है तो इस गंगा वन को हम ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं.
पूरे जनपद में 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. 16 लाख गड्ढे खोद लिए गए हैं और पेड़ भी तैयार हैं. 15 अगस्त के दिन जनपद भर में एक साथ 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे, जिनकी हमने जियो टैगिंग भी करा ली है. इस कार्य में सभी विभागों का योगदान शामिल है. वहीं जो व्यक्ति अपने असलहे का लाइसेंस करवाने आ रहे हैं, उसे हमने 10 पेड़ लगाने के लिए कहा है. वह अपने लगाए गए 10 पेड़ों की जियो टैगिंग कर सेल्फी खींच कर अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करे. तभी उस व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस की गुण दोष के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
-चंद्रप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी