ETV Bharat / state

कासगंज: '10 पेड़ लगाइए, असलहे के लाइसेंस पाइये' - कासगंज जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए 15 अगस्त को पूरे जनपद में 16 लाख पौधे लगाए जाएंगे. यही नहीं तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट एक लाख एक हजार पौधे लगाकर गंगा वन का निर्माण होगा, जिसे ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाएगा.

कासगंज जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 12:33 PM IST

कासगंज: जिले में प्रशासन के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी योजना तैयार की गई है. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की पहल पर तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट एक लाख एक हजार पेड़ लगाकर गंगा वन का निर्माण किया जा रहा है, जिसे ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाना है. विशेष बात ये है कि उस गंगा वन में औषधीय पौधे होंगे. पूरे जनपद में 15 अगस्त को एक साथ 16 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

जानकारी देते संवाददाता.
  • जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे चंदनपुर घटियारी गांव है.
  • यहां पर 62 हेक्टेयर की भूमि पर एक लाख एक हजार पेड़ लगाकर एक गंगा वन तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त वन में औषधीय वृक्ष होंगे.
  • गांवों में ग्राम वन समितियों का गठन किया जा रहा है, जिससे वहां के जो उत्पाद होंगे उनसे ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
  • डीएम ने बताया कि कासगंज जनपद कुपोषण से ग्रस्त है, इसलिए इस वन में 11 हजार वृक्ष सिर्फ सहजन के होंगे, जो कुपोषण को दूर करता है.
  • डीएम ने कहा कि गंगा वन तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट है तो इस गंगा वन को हम ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं.

पूरे जनपद में 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. 16 लाख गड्ढे खोद लिए गए हैं और पेड़ भी तैयार हैं. 15 अगस्त के दिन जनपद भर में एक साथ 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे, जिनकी हमने जियो टैगिंग भी करा ली है. इस कार्य में सभी विभागों का योगदान शामिल है. वहीं जो व्यक्ति अपने असलहे का लाइसेंस करवाने आ रहे हैं, उसे हमने 10 पेड़ लगाने के लिए कहा है. वह अपने लगाए गए 10 पेड़ों की जियो टैगिंग कर सेल्फी खींच कर अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करे. तभी उस व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस की गुण दोष के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
-चंद्रप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

कासगंज: जिले में प्रशासन के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी योजना तैयार की गई है. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की पहल पर तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट एक लाख एक हजार पेड़ लगाकर गंगा वन का निर्माण किया जा रहा है, जिसे ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाना है. विशेष बात ये है कि उस गंगा वन में औषधीय पौधे होंगे. पूरे जनपद में 15 अगस्त को एक साथ 16 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

जानकारी देते संवाददाता.
  • जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे चंदनपुर घटियारी गांव है.
  • यहां पर 62 हेक्टेयर की भूमि पर एक लाख एक हजार पेड़ लगाकर एक गंगा वन तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त वन में औषधीय वृक्ष होंगे.
  • गांवों में ग्राम वन समितियों का गठन किया जा रहा है, जिससे वहां के जो उत्पाद होंगे उनसे ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
  • डीएम ने बताया कि कासगंज जनपद कुपोषण से ग्रस्त है, इसलिए इस वन में 11 हजार वृक्ष सिर्फ सहजन के होंगे, जो कुपोषण को दूर करता है.
  • डीएम ने कहा कि गंगा वन तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट है तो इस गंगा वन को हम ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं.

पूरे जनपद में 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. 16 लाख गड्ढे खोद लिए गए हैं और पेड़ भी तैयार हैं. 15 अगस्त के दिन जनपद भर में एक साथ 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे, जिनकी हमने जियो टैगिंग भी करा ली है. इस कार्य में सभी विभागों का योगदान शामिल है. वहीं जो व्यक्ति अपने असलहे का लाइसेंस करवाने आ रहे हैं, उसे हमने 10 पेड़ लगाने के लिए कहा है. वह अपने लगाए गए 10 पेड़ों की जियो टैगिंग कर सेल्फी खींच कर अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करे. तभी उस व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस की गुण दोष के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
-चंद्रप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

Intro:जनपद कासगंज में प्रशासन के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी योजना तैयार की गई है ज़िलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की पहल पर तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट एक लाख एक हज़ार पेड़ लगा कर गंगा वन का निर्माण किया जा रहा है।जिसे ईको टूरिज़्म के तौर पर विकसित किया जाना है।सबसे विशेष बात ये है कि उस गंगा वन में औषधीय पौधे होंगे।वैसे तो पूरे जनपद में 15 अगस्त को एक साथ 16 लाख पौधे लगाए जाएंगे।


Body:वीओ-1-ज़िलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद कासगंज के सोरों क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे चंदनपुर घटियारी गांव है वहां पर 62 हेक्टेयर की भूमि पर 1लाख 1 हज़ार पेड़ लगाकर एक गंगा वन तैयार कर रहे हैं।सबसे बड़ी देखने वाली बात ये होगी कि उक्त वन में औषधीय वृक्ष होंगे।गांवों में हम ग्राम वन समितियों का गठन कर रहे हैं जिससे वहां के जो उत्पाद होंगे उनसे ग्रामीणों के लिए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।कासगंज जनपद कुपोषण से ग्रस्त है तो इसके दृष्टिगत इस वन में 11 हज़ार वृक्ष सिर्फ सहजन के होंगे जो कुपोषण को दूर करता है।वहीं यह गंगा वन तीर्थ और पर्यटन नगरी सोरों के निकट है तो इस गंगा वन को हम ईको टूरिज़्म के तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।

वीओ-2- वहीं ज़िलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त पूरे जनपद में 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।16 लाख गड्ढे खोद लिए गए हैं।16 लाख पेड़ भी तैयार हैं 15 अगस्त के दिन जनपद भर में एक साथ 16 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।जिनकी हमने जियो टैगिंग भी करा ली है।इस कार्य मे सभी विभागों का योगदान शामिल है।वहीं जो व्यक्ति अपने असलहे का लाइसेंस करवाने आ रहा है उसे हमने 10 पेड़ लगाने के लिए कहा है वह अपने लगाए गए 10 पेड़ो की जियो टैगिंग कर सेल्फी खींच कर अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करे तभी उस व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस की गुण दोष के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


बाइट- चंद्रप्रकाश सिंह (ज़िलाधिकारी-कासगंज)


Conclusion:जनपद कासगंज में गंगा वन के निर्माण और जनपद भर में 16 लाख पेड़ लगाने से निश्चित तौर पर पर्यावरण को बहुत फायदा होने वाला है।और टूरिज़्म के तौर पर इसको विकसित करने से
पर्यटन के क्षेत्र में भी यह बड़ा क़दम होगा।जिसके तहत सैलानियों का आना जाना भी यहां शुरू होगा।वहीं जो औषधीय पेड़ लगाने का प्रशासन का जो निर्णय है वह सराहनीय है।औषधीय पेड़ों से एक तरफ जलवायु तो शुद्ध होगी ही दूसरी तरफ इन औषधीय पेड़ों से ग्रामीणों के लिए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.