कासगंज : यूपी के कासगंज में एक 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बच्ची के परिजनों को जब वारदात की जानकारी हुई तो, वह शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे तो युवक के परिजनों ने पीड़िता के पिता और चाचा की जमकर पिटाई की.
दरअसल, यह मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के एक गांव का है. यहां शुक्रवार को 12 वर्षीय बच्ची घर के बाहर नल पर बर्तन धो रही थी, तभी गांव का एक युवक बच्ची के मुंह में कपड़ा डालकर उसको उठाकर ले गया. इसके बाद युवक ने पड़ोस में खाली पड़े एक घर में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
दुष्कर्म की शिकार बच्ची ने रोते बिलखते आकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. मामले की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए. पीड़ित बच्ची के परिजन शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंचे. लेकिन युवक के परिजनों ने पीड़िता के पिता और चचेरे भाई के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में दोनों के ही गंभीर चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव
इसके बाद पीड़ित का पिता थाना सिकंदरपुर वैश्य पहुंचा और आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का और अन्य चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने शनिवार आरोपी युवक एवं चार अन्य लोगों सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग बच्ची का और घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप