कासगंजः प्रदेश की योगी सरकार लगातार मदरसों की समीक्षा कर रही है. इस दौरान प्रदेश भर में अवैध रूप से चल रहे मदरसों का भी खुलासा हो रहा है. इसी कड़ी में कासगंज में 10 मदरसे अवैध रूप से संचालित पाए गए हैं, जिनको चंदे के माध्यम से चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा अवैध मदरसों को चिन्हित किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रसाशन ने कासगंज में संचालित हो रहे मदरसों की जांच पड़ताल की. पड़ताल में जिले भर में कुल 10 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते हुए पाए गए. प्रशासन की रिपोर्ट में यही भी सामने आया है कि ये सभी मदरसे चंदे के माध्यम से चलाए जा रहे है.
सर्वे के लिए कासगंज की अल्पसंख्यक अधिकारी शालिनी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार समस्त क्षेत्रीय उप जिलाधिकारियों की टीम तैयार की थी. टीम की जांच में कासगंज में 97 मदरसे मान्यता प्राप्त और बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे 10 मदरसे पाए गए हैं. इन मदरसों की छानबीन के बाद अब प्रशासन इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है.
ये हैं बिना मान्यता चल रहे मदरसों के नाम
- मदरसा अरबिया अनवारुल अबरार हिदायत नगर कासगंज
- मदरसा दारुल उलूम अल अबरार हिदायत नगर कासगंज
- मदरसा अशरफिया रोजतुल उलूम कासगंज
- मदरसा दारुल उलूम गुलशने जहरा ग्राम गणेशपुर गंजडुंडवारा
- मदरसा दारुल उलूम चिश्तिया बरकातिया रिजविया भीकम थोक भरगैन
- मदरसा दारुल उलूम उस्मान विन अफ्फान नई बस्ती गंजडुंडवारा
- मदरसा दारुल उलूम चिश्तिया बरकाते रजा अहमद थोक भरगैन
- मदरसा दारुल उलूम अनवारुल हुदा गंजडुंडवारा
- मदरसा अरबिया दरसुलकुरान गंजडुंडवारा
- मदरसा फैजाने अजमत औलिया सुन्नी जामा मस्जिद सहावर
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी केस: कार्बन डेटिंग की जांच वाली याचिका पर सुनवाई टली, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई