ETV Bharat / state

कानपुर में युवक की रंजिश के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में प्राइवेट कंपनी(private company in kanpur) में काम करने वाला एक युवक का शव मिला था. वहीं, परिजनों ने आरोप के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
युवक
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:46 PM IST

कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र(Panki police station) की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला एक युवक का लहूलुहान शव मंगलावार को सड़क के किनारे पड़ा मिला था. शव को इस हालत में देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं, मौके पर पहुंची पनकी पुलिस(Panki Police) ने युवक को पास के एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता निवासी नूर मोहम्मद का बेटा मोहम्मद आजम पनकी की एक निजी कंपनी में काम करता था. उसके परिवार में पत्नी परवीन के साथ एक 6 वर्षीय बेटी आयु है. मंगलवार देर रात ही पनकी में सड़क किनारे मोहम्मद आजम लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला था. इस मामले परिजनों ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद आजम के बाएं कान के नीचे एक घाव का निशान देखा गया था, जिसके चलते परिजनों ने मोहम्मद आजम की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था.

पनकी एसएचओ अंजन सिंह ने बताया कि दोनों युवक एक ही क्षेत्र में अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे. अक्सर दोनों एक साथ शराब पीते थे. शराब पीने के दौरान ही दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सुधीर ने अपने साले के साथ मिलकर आजम की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में स्तेमाल किए गए तमंचे और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

पढ़ेंः दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र(Panki police station) की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला एक युवक का लहूलुहान शव मंगलावार को सड़क के किनारे पड़ा मिला था. शव को इस हालत में देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं, मौके पर पहुंची पनकी पुलिस(Panki Police) ने युवक को पास के एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता निवासी नूर मोहम्मद का बेटा मोहम्मद आजम पनकी की एक निजी कंपनी में काम करता था. उसके परिवार में पत्नी परवीन के साथ एक 6 वर्षीय बेटी आयु है. मंगलवार देर रात ही पनकी में सड़क किनारे मोहम्मद आजम लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला था. इस मामले परिजनों ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद आजम के बाएं कान के नीचे एक घाव का निशान देखा गया था, जिसके चलते परिजनों ने मोहम्मद आजम की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था.

पनकी एसएचओ अंजन सिंह ने बताया कि दोनों युवक एक ही क्षेत्र में अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे. अक्सर दोनों एक साथ शराब पीते थे. शराब पीने के दौरान ही दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सुधीर ने अपने साले के साथ मिलकर आजम की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में स्तेमाल किए गए तमंचे और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

पढ़ेंः दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.