कानपुरः बिल्हौर थाना क्षेत्र के खजुरियानिवादा ग्राम में खेत में पानी लगाते समय पंपसेट फटने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज उत्तरी पूरा ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि खजुरियानिवादा ग्राम सभा निवासी रोहित पुत्र स्वर्गीय संतोष धान की फसल को पानी दे रहा था. जब वह पंपसेट में डीजल डालने पहुंचा. उसी समय तेज आवाज के साथ पंपसेट फट गया. विस्फोट इतना तेज था कि उसकी चपेट में आकर रोहित का सिर व चेहरा क्षत-विक्षत हो गया. खेतों पर काम कर रहे किसान तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो रोहित के क्षत-विक्षत शव देखकर परिजनों को सूचना दी.
बताया जाता है कि रोहित पांच भाइयो में दूसरे नंबर का था. पिता की मृत्यु के उपरांत बड़े भाई मोहित के साथ हाथ बटाकर परिवार का पालन पोषण करता था. मां मैनावती बेटे के शव को देखकर बेहाल थी और बदहवास हालत में बार-बार बेटे से उठकर बैठ जाने की गुहार लगा रही थी. वहीं तहसीलदार बिल्हौर से इस बाबत बात करने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन उनका फोन लगातार व्यस्त रहा.