कानपुर : जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामू नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नहर के तेज के बहाव के चलते डूब गया. युवक को नहर में डूबता देख उसके अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नहर से ढूंढ कर बाहर निकाला और पुलिस व परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवक को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव निवासी अमित पुत्र रामशरण उम्र (32) वर्ष अपने साथियों के साथ जामू नहर में नहाने के लिए गया हुआ था. तभी नहर के तेज बहाव के चलते अमित नहर के बीचो बीच जा पहुंचा और डूब गया. साथियों ने जब अमित को डूबता हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने जब शोर सुना तो वह सभी नहर के पास पहुंचे और उन्होंने अमित को काफी मशक्कत के बाद नहर से ढूंढ कर बाहर निकाला. साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस व युवक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवक को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, वही, युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में भी काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी थी, हालांकि फिर भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था.
इस पूरे मामले में बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि 'एक युवक अपने साथियों के साथ जामू स्थित नहर में नहाने के लिए गया हुआ था, जहां नहर के तेज बहाव के चलते वह उसमें डूब गया था. ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाल लिया गया था और उसे बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है.'
यह भी पढ़ें : Murder in Lucknow: पत्नी से अवैध संबंध होने पर पिता पुत्र ने मिलकर भतीजे को मार डाला