ETV Bharat / state

कानपुर और उन्नाव सड़क हादसे में बच्ची समेत बाइक सवार युवक की मौत - उन्नाव में बाइक सवार की मौत

कानपुर में नशे में धुत स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौंद दिया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. उधर उन्नाव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:11 PM IST

कानपुर/उन्नाव: बर्रा थाना क्षेत्र के पास मंगलवार देर रात को एक स्कॉर्पियो ने एक बच्ची को रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार चालाक नशे में धुत था. उधर, उन्नाव में बुधवार को डंपर की ने बाइक सवार की टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत के गुलाबी बिल्डिंग के पास स्कार्पियो सवार नशेबाजों ने 12 साल की बच्ची को रौंद दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार देर रात 12 वर्ष की बच्ची लाडो घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियों ने लाडो को रौंद दिया. लोगों ने स्कॉर्पियो सवार लोगों को पकड़ा लिया. बच्ची को आनन-फानन में धन्वंतरी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. उधर, स्कॉर्पियो सवार मौका पाकर अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. मृत बच्ची के पिता ने बर्रा थाना पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

उन्नाव में डंपर ने युवक को कुचला मौके पर मौत
उधर, उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर बुधवार को एक रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. युवक जमुनिया गांव का रहने वाला था. सफीपुर कोतवाली के मुताबिक, सुंदर अपनी पत्नी के साथ उन्नाव दवा लेने गया था. इसी दौरान जमल्दीपुर के पास एक रफ्तार डंपर ने उसके बाइक टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पत्नी को मामूली चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस हादसे के संबंध में सफीपुर कोतवाली इंचार्ज पवन सोनकर ने बताया कि आज एक सुंदर नाम के युवक का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें सुंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसा करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें: सवारियों से भरा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत और दो घायल

कानपुर/उन्नाव: बर्रा थाना क्षेत्र के पास मंगलवार देर रात को एक स्कॉर्पियो ने एक बच्ची को रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार चालाक नशे में धुत था. उधर, उन्नाव में बुधवार को डंपर की ने बाइक सवार की टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत के गुलाबी बिल्डिंग के पास स्कार्पियो सवार नशेबाजों ने 12 साल की बच्ची को रौंद दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार देर रात 12 वर्ष की बच्ची लाडो घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियों ने लाडो को रौंद दिया. लोगों ने स्कॉर्पियो सवार लोगों को पकड़ा लिया. बच्ची को आनन-फानन में धन्वंतरी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. उधर, स्कॉर्पियो सवार मौका पाकर अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. मृत बच्ची के पिता ने बर्रा थाना पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

उन्नाव में डंपर ने युवक को कुचला मौके पर मौत
उधर, उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर बुधवार को एक रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. युवक जमुनिया गांव का रहने वाला था. सफीपुर कोतवाली के मुताबिक, सुंदर अपनी पत्नी के साथ उन्नाव दवा लेने गया था. इसी दौरान जमल्दीपुर के पास एक रफ्तार डंपर ने उसके बाइक टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में सुंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पत्नी को मामूली चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस हादसे के संबंध में सफीपुर कोतवाली इंचार्ज पवन सोनकर ने बताया कि आज एक सुंदर नाम के युवक का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें सुंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसा करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें: सवारियों से भरा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत और दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.