कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली के लक्ष्मणपुर गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाजरे के खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला. शव देखकर ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि जगरूप सिंह यादव घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवली गांव के रहने वाले एक किसान हैं. परिजनों के अनुसार जगरूप सोमवार दोपहर मौसी के घर जाने को कहकर घर से निकल गए थे. वहीं, मंगलवार सुबह जगरूप का शव देवली और लक्ष्मणखेड़ा गांव के बीच स्थित बाजरे के खेत में रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ मिला. यहां युवक का गला एक कपड़े से कसा हुआ था. इसके चलते युवक की गला दबाने के दौरान किसी धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में युवक का शव पड़ा देखा तो इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़े-पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते कराई हत्या, अधिवक्ता की हत्या का खुलासा
घटना की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की. यहां फॉरेसिंक टीम को युवक के शव के पास से उसका टूटा चश्मा मिला. साथ ही गले में कपड़ा कसा होने से गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आ रही है. मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-मथुरा में झूठी निकली 3 लाख की लूट, गैस एजेंसी मालिक का भतीजा गिरफ्तार