कानपुरः यूपी में धर्मांतरण गैंग के खुलासे के बाद पूरे प्रदेश भर में विभिन्न शहरों से मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस गैंग ने अब तक किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया है, इसका पता लगाया जा रहा है. इसके खुलासे के बाद कानपुर के आदित्य नाम के एक मूक बधिर युवक का भी नाम सामने आया है, जो धर्मांतरण का शिकार हुआ है.
काकादेव थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता पेशे से वकील हैं. इनकी बेटा आदित्य मूक बधिर है. राकेश कुमार ने बताया कि आदित्य ने इंटरमीडिएट पास कर डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया था. लॉकडाउन होने की वजह से वह हमेशा घर में रहता था. उन्होंने बताया कि इस साल मार्च महीने में आदित्य अचानक लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा: मूक बधिर और महिलाओं का कराया गया धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार
राकेश ने बताया कि लापता होने के बाद उसने वीडियो काल कर बताया कि वह केरल में है. वहां काम कर रहा है. बीते रविवार को वह खुद ही वापस आ गया. राकेश बताते हैं कि आदित्य के बैग की तलाशी ली गई तो एक कागज पर उसका नाम बदला हुआ लिखा था. उन्होंने बताया कि उसका दिल्ली आना-जाना था. साथ ही वह कुछ दूसरे समुदाय के लोगों के संपर्क में भी था.
राकेश के अनुसार उसका धर्म परिवर्तन कब हुआ उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि उसके बैंक खाते में देश के बाहर से 7 हजार रुपये भेजे गए थे. साथ ही उनके बेटे का ब्रेन वॉश भी किया गया है. फिलहाल आदित्य पुलिस के उच्चाधिकारियों के संपर्क में है.