कानपुर: गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच रहे हैं. जहां वह कानपुर के रतनलाल नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. गोविंद नगर विधानसभा सत्यदेव पचौरी के सांसद बनने के बाद खाली हो गई है, जिस पर 21 तारीख को मतदान होना है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी चुनावी मैदान में है, जिनके समर्थन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनसभा को संबोधित करेंगे.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
- सुरक्षा के लिए 500 सिपाहियों को तैनात किया गया है, इनमें दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई है.
- जनसभा के एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन कराया गया है.
- वहां रहने वाले 100 फीसदी शस्त्रों को जमा कराया गया है.
- सुरक्षा को देखते हुए 18 थाना प्रभारी 807 डिप्टी एसपी और साथ ही एसपी को तैनात किया गया है.
- यह जनसभा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि गोविंद नगर विधानसभा सीट भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: सीएम योगी का दीपोत्सव प्लान, अधिकारियों की लापरवाही के चलते अधर में लटकीं योजनाएं
जनसभा को करेगें संबोधित
- सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा 3:15 पर संजय वन पहुंच जाएगा.
- जहां से वह कार द्वारा 3:30 बजे जनसभा स्थल जैना पैलेस रतनलाल नगर पहुंचेंगे.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग एक घंटे जनसभास्थल पर रहेंगे.
- इसके बाद 4:30 बजे वह पुनः संजय वन पर स्थित हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
- कहा जा रहा है मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे.