ETV Bharat / state

कानपुर: वेतन भुगतान नहीं होने पर मजदूरों ने किया अनशन, सांसद को सौंपा ज्ञापन - workes protest in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रिपब्लिकन मजदूर महासंघ के तत्वावधान में मजदूरों ने बकाया वेतन को लेकर अनशन किया. इस दौरान मजदूरों ने सांसद सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन भी सौंपा.

etv bharat
मजदूरों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:22 PM IST

कानपुर: जिले के इमली मिल पिछले काफी समय से बंद पड़ी हुई है. इसकी वजह से यहां पर कार्य करने वाले मजदूरों का 28 महीने का वेतन बकाया है. वेतन की मांग को लेकर मजदूर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बकाया वेतन नहीं मिला है. इसी को लेकर एक बार फिर मजदूरों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा.

मजदूरों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन.
जिले में रिपब्लिकन मजदूर महासंघ के तत्वावधान में सांसद सत्यदेव पचौरी के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने आमरण अनशन किया. अनशन पर बैठे मजदूर, मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. साथ ही उनका कहना था कि वेतन न मिलने के कारण सैकड़ों मजदूर परेशान हैं. जिसके लिए मजदूरों ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें- मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर: 17 पीएसी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध

वहीं सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था, जिसके बाद कुछ हद तक इनकी समस्याओं का सामाधान हुआ था. इस मुद्दे पर एक बार फिर बात की जाएगी, ताकि मजदूरों को उनका वेतन मिल सके.

कानपुर: जिले के इमली मिल पिछले काफी समय से बंद पड़ी हुई है. इसकी वजह से यहां पर कार्य करने वाले मजदूरों का 28 महीने का वेतन बकाया है. वेतन की मांग को लेकर मजदूर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बकाया वेतन नहीं मिला है. इसी को लेकर एक बार फिर मजदूरों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा.

मजदूरों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन.
जिले में रिपब्लिकन मजदूर महासंघ के तत्वावधान में सांसद सत्यदेव पचौरी के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने आमरण अनशन किया. अनशन पर बैठे मजदूर, मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. साथ ही उनका कहना था कि वेतन न मिलने के कारण सैकड़ों मजदूर परेशान हैं. जिसके लिए मजदूरों ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें- मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर: 17 पीएसी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध

वहीं सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था, जिसके बाद कुछ हद तक इनकी समस्याओं का सामाधान हुआ था. इस मुद्दे पर एक बार फिर बात की जाएगी, ताकि मजदूरों को उनका वेतन मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.