कानपुर: जिले में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मचारियों पर पुलिस का कहर बरस गया. पनकी इलाके स्थित खलासी लाइन के पास की घटना है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला सफाई कर्मी और उसके बेटे पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए. घायलों को हैलट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया.
सफाईकर्मियों ने कहा
पुलिस की इस बर्बरता की जानकारी जब अन्य सफाई कर्मचारियों को हुई तो वो लामबंद हो गए. महिला के आई कार्ड दिखाने के बावजूद भी पुलिसकर्मी नहीं माने. यह बात सही है कि अगर सभी लोग लॉकडाउन का पालन करेंगे, तभी हम कोरोना से लड़ सकते है. लेकिन जो लोग कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं, उन पर पुलिस का लाठीचार्ज करना कितना सही है.