कानपुर: जनपद में कानपुर थाना चेकेरी अंतर्गत काशीराम हॉस्पिटल के सामने शिव कटरा मोड़ पर नया देशी शराब ठेका खुला है. इसके विरोध में महिलाओं और क्षेत्र के नागरिकों ने प्रदर्शन किया. मंगलवार को महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंची और नई दुकान बंद करने की मांग की. साथ ही डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम को ज्ञापन सौंपा.
क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि देशी शराब की नई दुकान जहां खोली जा रही है, वह घनी आबादी का क्षेत्र है. क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों का लगातार आवागमन रहता है. कई प्रतिष्ठित मंदिर पास में है. ठेका काशीराम हॉस्पिटल के सामने है.
ठेका खुलने से क्षेत्र में बहुत गंदगी और अराजकता का माहौल हो जाएगा. क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और महिलाओं ने कड़ी चेतावनी देते हुए ठेका बंद करने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि अगर यहां ठोका खुला तो हम इसका कड़ा विरोध करने को बाध्य होंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी.