कानपुर: हाथरस कांड को लेकर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. इसी बीच कानपुर से भी महिला अपराध की वारदात सामने आई है. ताजा मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे रॉड मार कर गंंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इतना ही नहीं, महिला के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे तालाब में फेंक कर फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले में पर्दा डालने में जुटी हुई है.
महिला ने सुबह स्थानीय किसान से मदद मांगी. किसान ने ठंड से कांप रही महिला के लिए आग की व्यवस्था की. महिला अचेत अवस्था में जंगल में पड़ी रही. आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस पहले तो देर से पहुंची फिर करीब दो घंटे तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करती रही. बाद में उच्च अधिकारियों के दखल के बाद पीड़ित महिला को स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां शेख नवादा गांव के पास जंगल में सुबह एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली. महिला के बारे में पुलिस को सूचना देने वाले शख्स ने बताया कि महिला ने उस से मदद मांगी थी. वहीं पीड़ित महिला ने उसे बताया था की लिफ्ट देने वाले लोडर चालक ने उसके साथ रेप किया और उसका सामान लूटने के बाद उसके ऊपर हमला कर दिया. बाद में नजदीकी तालाब में फेंककर फरार हो गया. वहीं पुलिस महिला के साथ मारपीट की बात कह मामले को हल्का करने का प्रयास कर रही है.