कानपुरः जिले की घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत स्थित कुशलपुर गांव में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने रोड किनारे पति के साथ खड़ी महिला को भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के दौरान नशे में धुत ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला संगीता बिठूर के किशुनपुर गांव की रहने वाली है. सोमवार दोपहर वह बाइक से अपने पति शेषनारायण और बच्चों के साथ अपनी रिश्तेदारी घर लौट रही थी. तभी बीच रास्ते में बच्चे को किसी तकलीफ के चलते शेषनारायण ने रोड किनारे एक पेड़ के नीचे बाइक रोक दी और बच्चे को लेकर रोड से नीचे उतर गया. इसी बीच कुशलपुर गांव के पास नशे में धुत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने रोड किनारे खड़ी संगीता को भीषण टक्कर मार दी.
घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. वहीं इस घटना के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणो में आक्रोश और हंगामे को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल पहुंच गया.
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस दर्दनाक घटना के कारण पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है.