कानपुर: शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही ने फिर एक जान ले ली. पनकी-कल्याणपुर रोड पर नो एंट्री में घुसे ट्रक ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को कुचल दिया. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहींं, राहगीरों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटकर पुलिस को सौंप दिया.
कल्याणपुर में नानकारी निवासी ममता पांडेय बंबा रोड पर ब्यूटी पार्लर चलाती थीं. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे वह पार्लर बंद करके पैदल ही घर जा रही थी. बंबा रोड से 100 मीटर चलते ही नाला खोदाई होने के कारण सड़क पर फैली मिट्टी में ममता का पैर फिसल गया. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ीं, तभी पीछे से आ रहे कास्टिक सोडा से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसा देख राहगीर दौड़े तो चालक शिवराजपुर निवासी विकास ट्रक छोड़कर भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. राहगीर महिला को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने ममता को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को थाने ले आई. महिला के पर्स से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने पहचान की और ममता के फोन से ही उनके बेटे को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया. पति उमाशंकर पांडेय व अन्य रिश्तेदार पहुंचे.
इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि पनकी में निर्माणाधीन पावर प्लांट के पास ओवरब्रिज बनने के कारण पनकी-कल्याणपुर रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है, फिर भी पुलिसकर्मी नो एंट्री में रास्ता दे रहे हैं. कार्यवाहक थाना प्रभारी सुधाकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढें- भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल