ETV Bharat / state

हादसे में महिला की मौत, 6 माह की बच्ची बाल-बाल बची

यूपी के कानपुर में शनिवार दोपहर डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला का पति और 6 माह की बच्ची बाल-बाल बच गए. पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश कर रही है.

6 माह की मासूम बाल-बाल बची.
6 माह की मासूम बाल-बाल बची.
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:28 PM IST

कानपुर: जिले के बिधनू इलाके में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. गनीमत यह रही कि उसकी 6 माह की मासूम और उसका पति हादसे में बाल-बाल बच गए.

यह है पूरा मामला
भीतरगांव निवासी अनूप पाल सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं. शनिवार दोपहर पत्नी और 6 महीने की बेटी के साथ बाइक से नौबस्ता से घर जा रहा थे. जैसे ही वह बिधनू नहर पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला डंपर के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, 6 महीने की मासूम और महिला का पति टक्कर लगने से दूर जाकर गिरे, जिससे दोनों बाल-बाल बच गए.

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कानपुर: जिले के बिधनू इलाके में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. गनीमत यह रही कि उसकी 6 माह की मासूम और उसका पति हादसे में बाल-बाल बच गए.

यह है पूरा मामला
भीतरगांव निवासी अनूप पाल सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं. शनिवार दोपहर पत्नी और 6 महीने की बेटी के साथ बाइक से नौबस्ता से घर जा रहा थे. जैसे ही वह बिधनू नहर पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला डंपर के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, 6 महीने की मासूम और महिला का पति टक्कर लगने से दूर जाकर गिरे, जिससे दोनों बाल-बाल बच गए.

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.