ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का लहूलुहान शव, ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम - उत्तर प्रदेश न्यूज

कानपुर सजेती थाना के बमहौरी गांव में एक महिला का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान शव मिला. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 11:00 PM IST

कानपुर: शनिवार शाम सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव में एक महिला का शव मिला. महिला का लहूलुहान शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पड़ा मिला. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच है.

जानकारी के मुताबिक मृत श्यामा देवी सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव की रहने वाली है. महिला के पति का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह अपने बेटे के साथ गांव में रहती थी. ग्रामीणों की मानें तो मृतका का बेटा राहुल बाहर नौकरी करता है.

शनिवार शाम जब महिला घर में अकेले थी. तभी सूना घर पाकर किसी व्यक्ति ने महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं, मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी.

ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - स्मगलिंग कर कर्नाटक से आगरा जा रही करोड़ों की चांदी जब्त

वहीं, कानपुर आउटर के एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि 50 वर्षीय महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं पुलिस ने घटनास्थल को चारों तरफ से बंद कर बैरिकेडिंग कर दी है. एसपी अजीत सिन्हा का कहना है कि मृतक महिला के परिजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस जल्द से जल्द इस केस को वर्कआउट करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शनिवार शाम सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव में एक महिला का शव मिला. महिला का लहूलुहान शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पड़ा मिला. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच है.

जानकारी के मुताबिक मृत श्यामा देवी सजेती थाना क्षेत्र के बमहौरी गांव की रहने वाली है. महिला के पति का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह अपने बेटे के साथ गांव में रहती थी. ग्रामीणों की मानें तो मृतका का बेटा राहुल बाहर नौकरी करता है.

शनिवार शाम जब महिला घर में अकेले थी. तभी सूना घर पाकर किसी व्यक्ति ने महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं, मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी.

ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - स्मगलिंग कर कर्नाटक से आगरा जा रही करोड़ों की चांदी जब्त

वहीं, कानपुर आउटर के एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि 50 वर्षीय महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं पुलिस ने घटनास्थल को चारों तरफ से बंद कर बैरिकेडिंग कर दी है. एसपी अजीत सिन्हा का कहना है कि मृतक महिला के परिजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस जल्द से जल्द इस केस को वर्कआउट करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.