कानपुर: कानपुर के पनकी इलाके में मिले नरमुंडों का रहस्य खुल गया है. एसपी वेस्ट ने मंगलवार की देर शाम नरमुंड मिलने के मामले में खुलासा किया. ये चार नरमुंड इलाके में रहने वाली एक महिला ने बांदा के तांत्रिक से पांच हजार रुपये में खरीदे थे. महिला भी तंत्र-मंत्र की सिद्धि के चक्कर में पड़ी थी. जब उसने तांत्रिक अनुष्ठान पूरे कर लिए तो नरमुंडों को खाली प्लॉट में फेंक दिया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने बांदा के तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
फॉरेंसिक जांच में पता चला, 2 साल पुरानी थी खोपड़ी
बता दें कि सोमवार को पनकी की काशीराम कॉलोनी के पास खाली प्लॉट में चार नरमुंड मिले थे. एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने इन नरमुंडों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा था. जांच में यह पता चला कि नरमुंड डेढ़ से दो साल पुराने हैं. थानाध्यक्ष पनकी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बीच पुलिस ने जांच शुरु की तो क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला गीता का नाम सामने आया.
तांत्रिक बनने के चक्कर में खरीदे 4 नरमुंड
हिरासत में सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि गीता ने बांदा में रहने वाले तांत्रिक राम मनोहर से तीन साल पहले नरमुंड खरीदे थे. तांत्रिक क्रिया करने के बाद उसने नरमुंडों को अपने घर में टांग भी रखा था. राममनोहर ने उसे वशीकरण विद्या सिखाने का झांसा दिया था. गीता भी तांत्रिक बनकर वशीकरण, पति से अनबन, प्रेमजाल में फांसने जैसे दकियानूसी इलाज करना चाहती थी. राममनोहर ऐसे धंधों से कई लोगों को चूना लगा चुका है. गिरफ्तार गीता और राममनोहर को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.