कानपुर: नगर के बर्रा क्षेत्र में खोदाई की वजह से वाटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे इलाके में पानी की किल्लत पैदा हो गई है. दो दिन से पानी न आने से रहवासियों का बुरा हाल है. प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने के दावे किए जा रहे हैं. इसके बावजूद जनता को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.
लीकेज सही कराने का काम जारी
बर्रा के शास्त्री चौराहे के पास एक कंपनी द्वारा खोदाई के दौरान जलकल विभाग की वाटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जलकल विभाग ने लीकेज बनाने के लिए जेसीबी से खोदाई कराई है. लीकेज सही कराने का कार्य चल रहा है. दूसरा दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल सका. साउथ के क्षेत्र में करीब तीन लाख लोगों को मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक पानी नहीं मिल सका. इससे साउथ के बर्रा दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, गुजैनी, दबौली, रतनलाल समेत कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई है.
बुधवार शाम तक पानी की सप्लाई बहाल होने का दावा
जोन पांच के जलकल अधिशाषी अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि लीकेज बनाने का काम लगातार चल रहा है. फिलहाल अभी तक दो दिन बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो सकी है. इससे कहीं न कहीं जलकल विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है.