ETV Bharat / state

कानपुर में टूटी पाइप, 2 दिन से पानी को तरस रहे लोग - यूपी की खबरें

कानपुर के बर्रा क्षेत्र में खोदाई की वजह से वाटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. पिछले दो दिनों से इलाके के लोगों की पानी की आपूर्ति ठप है. जलकल विभाग ने जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने का दावा किया था, जो कि अब तक कोरा दावा ही साबित हुआ है.

Kanpur news
Kanpur news
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:44 AM IST

कानपुर: नगर के बर्रा क्षेत्र में खोदाई की वजह से वाटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे इलाके में पानी की किल्लत पैदा हो गई है. दो दिन से पानी न आने से रहवासियों का बुरा हाल है. प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने के दावे किए जा रहे हैं. इसके बावजूद जनता को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

लीकेज सही कराने का काम जारी
बर्रा के शास्‍त्री चौराहे के पास एक कंपनी द्वारा खोदाई के दौरान जलकल विभाग की वाटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जलकल विभाग ने लीकेज बनाने के लिए जेसीबी से खोदाई कराई है. लीकेज सही कराने का कार्य चल रहा है. दूसरा दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल सका. साउथ के क्षेत्र में करीब तीन लाख लोगों को मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक पानी नहीं मिल सका. इससे साउथ के बर्रा दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, गुजैनी, दबौली, रतनलाल समेत कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई है.

बुधवार शाम तक पानी की सप्लाई बहाल होने का दावा
जोन पांच के जलकल अधिशाषी अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि लीकेज बनाने का काम लगातार चल रहा है. फिलहाल अभी तक दो दिन बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो सकी है. इससे कहीं न कहीं जलकल विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है.

कानपुर: नगर के बर्रा क्षेत्र में खोदाई की वजह से वाटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे इलाके में पानी की किल्लत पैदा हो गई है. दो दिन से पानी न आने से रहवासियों का बुरा हाल है. प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने के दावे किए जा रहे हैं. इसके बावजूद जनता को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

लीकेज सही कराने का काम जारी
बर्रा के शास्‍त्री चौराहे के पास एक कंपनी द्वारा खोदाई के दौरान जलकल विभाग की वाटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जलकल विभाग ने लीकेज बनाने के लिए जेसीबी से खोदाई कराई है. लीकेज सही कराने का कार्य चल रहा है. दूसरा दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल सका. साउथ के क्षेत्र में करीब तीन लाख लोगों को मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक पानी नहीं मिल सका. इससे साउथ के बर्रा दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, गुजैनी, दबौली, रतनलाल समेत कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई है.

बुधवार शाम तक पानी की सप्लाई बहाल होने का दावा
जोन पांच के जलकल अधिशाषी अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि लीकेज बनाने का काम लगातार चल रहा है. फिलहाल अभी तक दो दिन बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो सकी है. इससे कहीं न कहीं जलकल विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.