ETV Bharat / state

अचानक जलस्तर बढ़ने से कानपुर के गांवों में घुसा गंगा का पानी, जानें क्या है स्थिति.. - water level increased in ganga river

कानपुर से सटी गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. इसके चलते कुछ गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई. लोग मजबूरन घर खाली कर पलायन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस विकट परिस्थिति के बाद भी सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंची है.

गांव में भरा गंगा का पानी
गांव में भरा गंगा का पानी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:34 PM IST

कानपुर: महानगर कानपुर से सटी गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है. इससे गंगा किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया. वहीं, कुछ गांवों में बाढ़ की स्थिति बन जाने से लोग घर खाली करने को मजबूर हैं. सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित लोग पलायन कर रहे हैं.

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बरसात के बाद लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, दो दिनों से गंगा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हुआ है. इसकी वजह से गंगा के आसपास के गांवों में पानी भरना शुरू हो गया है.

गांव में भरा गंगा का पानी
गांव में भरा गंगा का पानी

कानपुर से सटी गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की वजह से नदी खतरे के निशान से करीब पहुंच गई. वहीं, गंगा बैराज पर आलाधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं. बढ़ता जलस्तर देख ग्रामीण अपने मवेशियों को सुरक्षित व ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं.

इस दौरान ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है. वहीं, गंगा के पानी से सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर के कटरी गांव में हुआ है. कटरी में आई बाढ़ से फसलों का भारी नुकसान हुआ है और पूरी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

गांव में भरा गंगा का पानी
गांव में भरा गंगा का पानी

यह भी पढ़ें - भूगर्भ जल को खराब करने को लेकर रहमान फैक्ट्री पर लगा 17 करोड़ का जुर्माना

गांव में लोग नाव से आवाजाही कर रहे हैं. इस गांव में ऐसी बाढ़ बीते कई साल पहले देखने को मिला थी. गांव में पानी भर जाने की वजह से बिजली विभाग ने गांव की बिजली बंद कर दी है. इससे ग्रामीणों को खासा परेशानी हो रही है. वहीं, एक बाढ़ पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि न राशन है और न पीने को पानी है.

बिजली विभाग ने बिजली भी काट दी है. पीड़ित का कहना है कि इतनी परेशानी के बावजूद अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है, बड़ी मुश्किल में जिंदगी कट रही है. बता दें कि बाढ़ की विकट परिस्थिति के बाद भी सरकार की तरफ से मदद न मिलने पर पीड़ितों में सरकार के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है.

बाढ़ प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे विधायक सांगा, प्रशासन से करवाई खाने-पीने की व्यवस्था

कानपुर के बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सिंह सांगा गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ से प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे. वहां लोगों से उनका हालचाल जाना. हर संभव मदद करने का भी लोगों को आश्वासन दिया.

बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना मिलने पर गुरूवार को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा खुद ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ प्रभावित चैनपुरवा और डिबनी पुरवा पहुंचे.

यहां उन्होंने देखा कि लोगों के घरों में खाना तक नहीं बन पा रहा है. इस पर विधायक ने फोन कर उपजिलाधिकारी सदर को तुरंत मौके पर बुलाया और ग्रामीणों की समस्यायों को दिखाया. इस पर उपजिलाधिकारी ने यहां के लोगों के लिए तत्काल बाढ़ की समस्या रहने तक प्रतिदिन सुबह और शाम खाने की व्यवस्था करवा दी. सभी को सुरक्षित स्थान पर रहने का प्रबंध शुक्रवार तक करने का आश्वाशन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: महानगर कानपुर से सटी गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है. इससे गंगा किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया. वहीं, कुछ गांवों में बाढ़ की स्थिति बन जाने से लोग घर खाली करने को मजबूर हैं. सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित लोग पलायन कर रहे हैं.

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बरसात के बाद लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, दो दिनों से गंगा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हुआ है. इसकी वजह से गंगा के आसपास के गांवों में पानी भरना शुरू हो गया है.

गांव में भरा गंगा का पानी
गांव में भरा गंगा का पानी

कानपुर से सटी गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की वजह से नदी खतरे के निशान से करीब पहुंच गई. वहीं, गंगा बैराज पर आलाधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं. बढ़ता जलस्तर देख ग्रामीण अपने मवेशियों को सुरक्षित व ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं.

इस दौरान ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है. वहीं, गंगा के पानी से सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर के कटरी गांव में हुआ है. कटरी में आई बाढ़ से फसलों का भारी नुकसान हुआ है और पूरी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

गांव में भरा गंगा का पानी
गांव में भरा गंगा का पानी

यह भी पढ़ें - भूगर्भ जल को खराब करने को लेकर रहमान फैक्ट्री पर लगा 17 करोड़ का जुर्माना

गांव में लोग नाव से आवाजाही कर रहे हैं. इस गांव में ऐसी बाढ़ बीते कई साल पहले देखने को मिला थी. गांव में पानी भर जाने की वजह से बिजली विभाग ने गांव की बिजली बंद कर दी है. इससे ग्रामीणों को खासा परेशानी हो रही है. वहीं, एक बाढ़ पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि न राशन है और न पीने को पानी है.

बिजली विभाग ने बिजली भी काट दी है. पीड़ित का कहना है कि इतनी परेशानी के बावजूद अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है, बड़ी मुश्किल में जिंदगी कट रही है. बता दें कि बाढ़ की विकट परिस्थिति के बाद भी सरकार की तरफ से मदद न मिलने पर पीड़ितों में सरकार के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है.

बाढ़ प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे विधायक सांगा, प्रशासन से करवाई खाने-पीने की व्यवस्था

कानपुर के बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सिंह सांगा गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ से प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे. वहां लोगों से उनका हालचाल जाना. हर संभव मदद करने का भी लोगों को आश्वासन दिया.

बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना मिलने पर गुरूवार को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा खुद ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ प्रभावित चैनपुरवा और डिबनी पुरवा पहुंचे.

यहां उन्होंने देखा कि लोगों के घरों में खाना तक नहीं बन पा रहा है. इस पर विधायक ने फोन कर उपजिलाधिकारी सदर को तुरंत मौके पर बुलाया और ग्रामीणों की समस्यायों को दिखाया. इस पर उपजिलाधिकारी ने यहां के लोगों के लिए तत्काल बाढ़ की समस्या रहने तक प्रतिदिन सुबह और शाम खाने की व्यवस्था करवा दी. सभी को सुरक्षित स्थान पर रहने का प्रबंध शुक्रवार तक करने का आश्वाशन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.