कानपुर: विकास दुबे के मामले में निलंबित एसआई केके शर्मा की फोटो विकास दुबे के साथ वायरल हो रही है. फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि यूपी पुलिस से निलंबित एसआई केके शर्मा अमर दुबे की शादी में शामिल हुआ था. यह फोटो अमर दुबे की शादी की है जो कि कानपुर एनकाउंटर से पहले से वायरल हो रही है.
निलंबित दारोगा केके शर्मा की फोटो वायरल
बिकरू गांव में दबिश की सूचना पहले ही विकास दुबे को देने के मामले में पुलिस विभाग के कुछ लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें चौबेपुर के तत्कालीन एसओ रहे विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज केके शर्मा के नाम भी सामने आए थे, जिसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया था. इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भी भेज दिया गया था. केके शर्मा के साथ गैंगस्टर विकास दुबे के शादी समारोह में मौजूदगी और उसके साथ की फोटो वायरल होने से दोनों की मिलीभगत की तस्वीर एकदम साफ हो गई है.
विकास को पहले ही मिल गई थी सूचना
इस तस्वीर से साफ हो जाता है कि विकास दुबे के साथ थाना चौबेपुर पुलिस पूरी तरह से इंवॉल्व थी. यही वह वजह थी, जिसके चलते 2 जुलाई की रात दबिश की सूचना पहले ही विकास दुबे के पास पहुंच गई थी और उसने पूरा कत्ल का मास्टर प्लान तैयार कर लिया था. इसके लिए बकायदा उसने आसपास के गांव से अपने 24 से ज्यादा हथियारबंद साथियों को इकट्ठा कर लिया था और पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिस वालों की निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद से सवाल उठ रहे थे कि किसी ने सूचना भेज दी है, जिसकी वजह से विकास दुबे की पूरी टीम अलर्ट हो गई और घात लगाकर हमला किया गया.
कॉल रिकॉर्डिंग में विकास के साथ हुई थी बात
कानपुर मुठभेड़ प्रकरण की प्रारंभिक जांच के बाद थाना चौबेपुर के इंचार्ज रहे विनय तिवारी और विक्रम गांव के हल्का प्रभारी केके शर्मा की भूमिका संदिग्ध मिली थी. इतना ही नहीं दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग में भी विकास दुबे के साथ बातचीत होने की फाइंडिंग मिली थी. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों के आदेश से दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना चौबेपुर में मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेज दिया गया था. वहीं इसके बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा था कि जो भी पुलिसकर्मी इस कांड में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ भी 302 का मुकदमा लिखा जाएगा और साथ ही बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी.