ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे का नया ऑडियो वॉयरल, कोर्ट में सरेंडर की थी तैयारी - vikas dubey viral audio latest news

कानपुर विकास दुबे हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें यह बात सामने आयी है कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर चुका था.

विकास दुबे का एक और ऑडियो हुआ वॉयरल
विकास दुबे का एक और ऑडियो हुआ वॉयरल
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 12:57 PM IST

कानपुर: डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे ग्वालियर पहुंचने के बाद सरेंडर की पूरी तैयारी कर चुका था. विकास दुबे का एक और ऑडियो सामने आया है. जिसमें वह एक परिचित को बता रहा है कि इस वक्त मुश्किल घड़ी जरूर है लेकिन संकट टल गया है. एक-दो दिन में कोर्ट में सरेंडर भी हो जाएगा, सारा इंतजाम हो चुका है. ऑडियो में आवाज बदली हुई लगने के सवाल पर वह कहता है हम ही बोल रहे हैं आप यह समझ लो हम ओपनली कुछ नहीं कह सकते हैं, इसीलिए व्हाट्सऐप कॉल की है.

विकास दुबे का एक और ऑडियो हुआ वॉयरल
विकास दुबे की यह बात थाना बजरिया क्षेत्र के रामबाग निवासी सुबोध तिवारी से हुई थी. करीब 8 मिनट 7 सेकंड की व्हाट्सऐप कॉल को उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया था. विकास ने कहा था कि व्हाट्सऐप कॉल ही इसलिए कर रहा हूं ताकि कोई जान न सके. उसने बताया कि वो ग्वालियर पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि या ऑडियो उसके उज्जैन पहुंचने से तीन-चार दिन पहले का है. वह यानी विकास दुबे मानता है कि मामला बड़ा हो गया है पूरा यूपी देख रहा है लेकिन मैटर सैटल हो गया है.विकास दुबे कई बार सुबोध तिवारी से पूछता है कि गुड्डन कहां है. वह उसको फोन नंबर बंद होने की बात कहते हैं तो वह बताता है कि गुड्डन उसका फेसबुक पेज चलाता है. वही ग्रुप एडमिन है. वह कहता है कि उसका सारा काम गुड्डन त्रिवेदी और विनय तिवारी ही देख रहे थे. सब अच्छा चल रहा था कि मामला बिगड़ गया. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या व कुख्यात विकास दुबे के पुलिस मुठभेड़ पर मारे जाने के मामले की जांच के लिए गठित आयोग को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.अधिसूचना जारी कर दी गई है, आयोग जल्द जांच शुरु करेगा.

कानपुर: डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे ग्वालियर पहुंचने के बाद सरेंडर की पूरी तैयारी कर चुका था. विकास दुबे का एक और ऑडियो सामने आया है. जिसमें वह एक परिचित को बता रहा है कि इस वक्त मुश्किल घड़ी जरूर है लेकिन संकट टल गया है. एक-दो दिन में कोर्ट में सरेंडर भी हो जाएगा, सारा इंतजाम हो चुका है. ऑडियो में आवाज बदली हुई लगने के सवाल पर वह कहता है हम ही बोल रहे हैं आप यह समझ लो हम ओपनली कुछ नहीं कह सकते हैं, इसीलिए व्हाट्सऐप कॉल की है.

विकास दुबे का एक और ऑडियो हुआ वॉयरल
विकास दुबे की यह बात थाना बजरिया क्षेत्र के रामबाग निवासी सुबोध तिवारी से हुई थी. करीब 8 मिनट 7 सेकंड की व्हाट्सऐप कॉल को उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया था. विकास ने कहा था कि व्हाट्सऐप कॉल ही इसलिए कर रहा हूं ताकि कोई जान न सके. उसने बताया कि वो ग्वालियर पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि या ऑडियो उसके उज्जैन पहुंचने से तीन-चार दिन पहले का है. वह यानी विकास दुबे मानता है कि मामला बड़ा हो गया है पूरा यूपी देख रहा है लेकिन मैटर सैटल हो गया है.विकास दुबे कई बार सुबोध तिवारी से पूछता है कि गुड्डन कहां है. वह उसको फोन नंबर बंद होने की बात कहते हैं तो वह बताता है कि गुड्डन उसका फेसबुक पेज चलाता है. वही ग्रुप एडमिन है. वह कहता है कि उसका सारा काम गुड्डन त्रिवेदी और विनय तिवारी ही देख रहे थे. सब अच्छा चल रहा था कि मामला बिगड़ गया. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या व कुख्यात विकास दुबे के पुलिस मुठभेड़ पर मारे जाने के मामले की जांच के लिए गठित आयोग को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.अधिसूचना जारी कर दी गई है, आयोग जल्द जांच शुरु करेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.