कानपुर: जिले में एक पुलिसकर्मी का रात के समय आइसक्रीम बेचने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी आइसक्रीम का ठेला चलाते हुए नजर आ रहा है. वहीं इस मामले में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि रात 9 बजे के बाद कर्फ्यू लागू है. रात में गस्त कर रही पुलिस को देखकर आइसक्रीम वाला अपना ठेला छोड़कर भागने लगा था. तब पुलिस ने उसका ठेला किनारे खड़ा कर दिया था.
वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी आइसक्रीम का ठेला चलाकर ले जाता दिखा रहा है. वहीं दूसरा पुलिसकर्मी बाइक से उसके साथ चल रहा है. वहीं कुछ दूर तक आइसक्रीम का ठेला चलाकर पुलिसकर्मी ने आइसक्रीम वाले को उसका ठेला दे दिया. वहीं इस मामले में एसपी साउथ ने कहा कि पुलिसकर्मी के द्वार आइसक्रीम बेचने जैसी कोई बात नहीं है. रात 9 बजे के बाद कर्फ्यू लागू है. इस दौरान पुलिसकर्मी गस्त पर थे और उन्हें देखकर आइसक्रीम वाला अपना ठेला छोड़कर भागने लगा और पुलिसकर्मी के उसका ठेला सड़क के किनारे कर दिया था.
इससे पहले भी वायरल हुआ है पुलिस का वीडियो
लाॅकडाउन के दौरान कानपुर के पनकी मंदिर में पूजा करने जा रहे एक बुजुर्ग को रोककर एसओ ने फटकारा ही नहीं बल्कि अभद्र भी की थी. साथ ही मेंढक चाल से मंदिर जाने का निर्देश दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोगों ने पुलिस की इस हरकत का जमकर विरोध किया था. इसके अलावा इस साल मई में कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में देर रात शराब के नशे में टल्ली सिपाही का भी वीडियो वायरल हो चुका है.