कानपुर: सत्ता के नशे में चूर नेता अक्सर भूल जाते हैं कि कानून सबके लिए बराबर का होता है. ऐसी ही एक घटना जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. यहां बिना हेलमेट लगाए जा रहे बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी को उस्मानपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र परिहार ने रोक लिया. यह बात मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी को इतनी ज्यादा नागवार गुजरी कि वे चौकी इंचार्ज को ही धमकाने लगे. वहीं नेता और पुलिस का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी चौकी इंचार्ज से कहते दिख रहे हैं कि वह कोई आम इंसान नहीं है और उनकी सरकार सत्ता में है. इस पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र परिहार ने कहा कि आप हेलमेट लगाकर चलिए तो कोई बात ही नहीं. चौकी इंचार्ज के इस बात से बौखलाए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अगर चालान के लिए फोटो खींचा जाएगा गया तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेंगे. इस बीच नेताजी और पुलिस के बीच बहस हो गई. वहीं बहस का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी इतने पर नहीं रुके और उन्होंने चौकी इंचार्ज जितेंद्र परिहार को धमकाते हुए कहा कि आपको चेकिंग के आदेश किसने दिए हैं. क्या आपके पास एडीजी का फोन आया था. इसी बीच पंकज अवस्थी ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा से चौकी इंचार्ज से बात करवाई और उसके बाद वहां से चले गए.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: खाली प्लाट में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा