ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर : प्रदेश के हर शहर से लोगों को रामलला के निशुल्क दर्शन कराएगा विहिप - विश्व हिन्दू परिषद

सूबे के हर शहर से लोगों को विहिप रामलला के निशुल्क दर्शन कराएगा (Free darshan of Ramlalla). 22 जनवरी के बाद से इसकी तैयारी शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्लान तैयार हो गया है. इसमें लोगों को आने जाने की बस की सुविधा मौजूद रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 6:32 PM IST

कानपुर: सूबे में अगर इस समय किसी मंदिर की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो अयोध्या स्थित राममला का नवनिर्मित मंदिर है. हर राम भक्त चाहता है कि वो जल्द से जल्द पहुंचकर प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर ले. ऐसे में आगामी 22 जनवरी को जहां मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. वहीं, 22 जनवरी के बाद अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन कराने के लिए अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्लान तैयार किया है. प्लान के मुताबिक, यूपी के हर शहर व देश के कई राज्यों से भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक रामभक्त सहजता के साथ दर्शन कर लाभ प्राप्त करें.

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा

राम मंदिर आंदोलन के दौरान मौजूद रहे वृद्धजनों की भी सूची बनाएंगे: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी दीनदयाल गौड़ ने बताया कि दर्शन कराने के लिए जो योजना बनी है, उसके तहत प्रथम चरण में विहिप के सारे पदाधिकारियों व उनके परिजनों को दर्शन कराएंगे. उसके बाद हम उन सभी वृद्धजनों की सूची बना रहे हैं, जो राम मंदिर आंदोलन के साक्षी रहे हैं. इसके अलावा सभी शहरों में विहिप का एक केंद्र बनेगा, जहां आमजनों के लिए तीर्थ यात्रा के तौर पर बसें मौजूद रहेंगी. सभी भक्तों को बसों से ही अयोध्या ले जाया जाएगा.

लोगों को होंगे रामलला के निशुल्क दर्शन
लोगों को होंगे रामलला के निशुल्क दर्शन

होगी आतिशबाजी, हर घर में जलेंगे दीप: विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 जनवरी को सूबे के हर शहर में हर घर में दीपक जलाए जाएंगे. साथ ही शाम से आतिशबाजी होगी और खुशी मनाई जाएगी. विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में जुटा है.

अयोध्या में राम मंदिर हो रहा तैयार
अयोध्या में राम मंदिर हो रहा तैयार

यह भी पढ़ें: राम नाम जप के साथ अयोध्या में हो रही 14 कोसी परिक्रमा, क्या है परिक्रमा का आध्यात्मिक-वैज्ञानिक लाभ

यह भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह खान बोले- स्व. कल्याण सिंह की पत्नी के हाथों कराया जाए श्रीराम मंदिर का उ‌द्घाटन

कानपुर: सूबे में अगर इस समय किसी मंदिर की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो अयोध्या स्थित राममला का नवनिर्मित मंदिर है. हर राम भक्त चाहता है कि वो जल्द से जल्द पहुंचकर प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर ले. ऐसे में आगामी 22 जनवरी को जहां मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. वहीं, 22 जनवरी के बाद अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन कराने के लिए अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्लान तैयार किया है. प्लान के मुताबिक, यूपी के हर शहर व देश के कई राज्यों से भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक रामभक्त सहजता के साथ दर्शन कर लाभ प्राप्त करें.

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा

राम मंदिर आंदोलन के दौरान मौजूद रहे वृद्धजनों की भी सूची बनाएंगे: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी दीनदयाल गौड़ ने बताया कि दर्शन कराने के लिए जो योजना बनी है, उसके तहत प्रथम चरण में विहिप के सारे पदाधिकारियों व उनके परिजनों को दर्शन कराएंगे. उसके बाद हम उन सभी वृद्धजनों की सूची बना रहे हैं, जो राम मंदिर आंदोलन के साक्षी रहे हैं. इसके अलावा सभी शहरों में विहिप का एक केंद्र बनेगा, जहां आमजनों के लिए तीर्थ यात्रा के तौर पर बसें मौजूद रहेंगी. सभी भक्तों को बसों से ही अयोध्या ले जाया जाएगा.

लोगों को होंगे रामलला के निशुल्क दर्शन
लोगों को होंगे रामलला के निशुल्क दर्शन

होगी आतिशबाजी, हर घर में जलेंगे दीप: विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 जनवरी को सूबे के हर शहर में हर घर में दीपक जलाए जाएंगे. साथ ही शाम से आतिशबाजी होगी और खुशी मनाई जाएगी. विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में जुटा है.

अयोध्या में राम मंदिर हो रहा तैयार
अयोध्या में राम मंदिर हो रहा तैयार

यह भी पढ़ें: राम नाम जप के साथ अयोध्या में हो रही 14 कोसी परिक्रमा, क्या है परिक्रमा का आध्यात्मिक-वैज्ञानिक लाभ

यह भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह खान बोले- स्व. कल्याण सिंह की पत्नी के हाथों कराया जाए श्रीराम मंदिर का उ‌द्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.