कानपुर: सूबे में अगर इस समय किसी मंदिर की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो अयोध्या स्थित राममला का नवनिर्मित मंदिर है. हर राम भक्त चाहता है कि वो जल्द से जल्द पहुंचकर प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर ले. ऐसे में आगामी 22 जनवरी को जहां मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. वहीं, 22 जनवरी के बाद अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन कराने के लिए अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्लान तैयार किया है. प्लान के मुताबिक, यूपी के हर शहर व देश के कई राज्यों से भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक रामभक्त सहजता के साथ दर्शन कर लाभ प्राप्त करें.
राम मंदिर आंदोलन के दौरान मौजूद रहे वृद्धजनों की भी सूची बनाएंगे: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी दीनदयाल गौड़ ने बताया कि दर्शन कराने के लिए जो योजना बनी है, उसके तहत प्रथम चरण में विहिप के सारे पदाधिकारियों व उनके परिजनों को दर्शन कराएंगे. उसके बाद हम उन सभी वृद्धजनों की सूची बना रहे हैं, जो राम मंदिर आंदोलन के साक्षी रहे हैं. इसके अलावा सभी शहरों में विहिप का एक केंद्र बनेगा, जहां आमजनों के लिए तीर्थ यात्रा के तौर पर बसें मौजूद रहेंगी. सभी भक्तों को बसों से ही अयोध्या ले जाया जाएगा.
होगी आतिशबाजी, हर घर में जलेंगे दीप: विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 जनवरी को सूबे के हर शहर में हर घर में दीपक जलाए जाएंगे. साथ ही शाम से आतिशबाजी होगी और खुशी मनाई जाएगी. विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी में जुटा है.