ETV Bharat / state

पिछले साल से भी आधी हो गई गाड़ियों की बिक्री, नवरात्रि में भी नहीं बढ़ा ग्राफ

कोरोना का असर इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिल रहा है. कानपुर जिले में पिछले साल त्योहारों पर जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहार थी तो वहीं इस साल कोरोना के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में सन्नाटा छाया हुआ है. फेस्टिव सीजन में बिक्री में रफ्तार न आने से ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारी मायूस हैं.

परिवहन अधिकारी कार्यालय.
परिवहन अधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:52 PM IST

कानपुर: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही हर साल बाजारों में चहलकदमी बढ़ जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते साल के सबसे बड़े त्योहार दीवाली में भी बाजारों में लोगों की भीड़ गायब सी लग रही है. वहीं इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है. पिछले साल बिक्री की अपेक्षा इस साल बिक्री में भारी गिरावट आई है. वहीं चौकने वाले आंकड़े यह सामने आए हैं कि जहां दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी है तो वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

फेस्टिव सीजन भी नहीं बढ़ा सकी बिक्री की रफ्तार
इस बार कोरोना काल के चलते वाहनों की बिक्री में ब्रेक सा लग गया है, जहां पिछले साल फेस्टिव सीजन में 6,684 दोपहिया वाहन की बिक्री हुई थी तो वहीं इस बार बिक्री 4,019 पर ही समिट गई. इसी के साथ चार पहिया वाहन की बिक्री 1,569 थी तो वहीं इस साल सिर्फ 1,431 कार बिकी है.

इस साल मध्यम वर्ग ने खास खरीदारी नहीं की है, जहां पिछले साल अगस्त से लेकर अक्टूबर तक 17 हजार बाइक की बिक्री हुई थी तो वहीं इस बार यह आंकड़ा 10 हजार के करीब ही रह गया. वहीं चार पहिया वाहन की खरीद पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

यह रहे पिछले साल और इस साल के आंकड़े

  • अगस्त-2020, दोपहिया- 3851, चार पहिया- 1009
  • सिंतबर 2020, दोपहिया- 3434, चार पहिया- 863
  • अक्टूबर 2020, दोपहिया- 4019, चार पहिया- 1431

2019 के आंकड़े

  • अगस्त-2019, दोपहिया- 4596, चार पहिया- 859
  • सिंतबर-2019, दोपहिया- 6334, चार पहिया- 963
  • अक्टूबर-2019, दोपहिया- 6684, चार पहिया- 1569
  • यह सभी आंकड़े आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के लिए आई गाड़ियों के हैं.

कानपुर: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही हर साल बाजारों में चहलकदमी बढ़ जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना काल के चलते साल के सबसे बड़े त्योहार दीवाली में भी बाजारों में लोगों की भीड़ गायब सी लग रही है. वहीं इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है. पिछले साल बिक्री की अपेक्षा इस साल बिक्री में भारी गिरावट आई है. वहीं चौकने वाले आंकड़े यह सामने आए हैं कि जहां दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी है तो वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

फेस्टिव सीजन भी नहीं बढ़ा सकी बिक्री की रफ्तार
इस बार कोरोना काल के चलते वाहनों की बिक्री में ब्रेक सा लग गया है, जहां पिछले साल फेस्टिव सीजन में 6,684 दोपहिया वाहन की बिक्री हुई थी तो वहीं इस बार बिक्री 4,019 पर ही समिट गई. इसी के साथ चार पहिया वाहन की बिक्री 1,569 थी तो वहीं इस साल सिर्फ 1,431 कार बिकी है.

इस साल मध्यम वर्ग ने खास खरीदारी नहीं की है, जहां पिछले साल अगस्त से लेकर अक्टूबर तक 17 हजार बाइक की बिक्री हुई थी तो वहीं इस बार यह आंकड़ा 10 हजार के करीब ही रह गया. वहीं चार पहिया वाहन की खरीद पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

यह रहे पिछले साल और इस साल के आंकड़े

  • अगस्त-2020, दोपहिया- 3851, चार पहिया- 1009
  • सिंतबर 2020, दोपहिया- 3434, चार पहिया- 863
  • अक्टूबर 2020, दोपहिया- 4019, चार पहिया- 1431

2019 के आंकड़े

  • अगस्त-2019, दोपहिया- 4596, चार पहिया- 859
  • सिंतबर-2019, दोपहिया- 6334, चार पहिया- 963
  • अक्टूबर-2019, दोपहिया- 6684, चार पहिया- 1569
  • यह सभी आंकड़े आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के लिए आई गाड़ियों के हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.